A
Hindi News टेक न्यूज़ जनवरी में लॉन्च होंगे रेडमी, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, सैमसंग के तगड़े फोन, देखें लिस्ट

जनवरी में लॉन्च होंगे रेडमी, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, सैमसंग के तगड़े फोन, देखें लिस्ट

Redmi, OnePlus, Vivo, Oppo, Samsung जैसे ब्रांड्स अपने मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को भारतीय बाजार में इस महीने लॉन्च करने वाले हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन को चीन में पिछले साल नवंबर-दिसंबर 2023 में उतारा गया है।

जनवरी में कई ब्रांड्स...- India TV Hindi Image Source : FILE जनवरी में कई ब्रांड्स अपने मिड और प्रीमियम स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाले हैं।

Smartphones launching in January 2024: नए साल के शुरुआती सप्ताह में रेडमी, वीवो जैसे ब्रांड्स अपने मिड और प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इसके अलावा OnePlus, Oppo, Samsung जैसे ब्रांड्स भी अपने स्मार्टफोन भारत में इस महीने लॉन्च कर सकते हैं। कई चीनी ब्रांड्स ने अपने इन स्मार्टफोन को घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च कर चुके हैं। वहीं, कुछ ब्रांड्स अपने स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाले हैं। आइए, जानते हैं, जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में...

Redmi Note 13 Series

रेडमी की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 4 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ को पेश किया जाएगा। रेडमी की इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो चुकी है। इसे 20,000 रुपये से 30,000 रुपये की प्राइस में पेश किया जाएगा। यह पिछले साल आई Redmi Note 12 सीरीज की अपग्रेड सीरीज होगी।

Vivo X100 Series

वीवो की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज भी 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो स्मार्टफोन- Vivo X100 और Vivo X100 Pro को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, चीन में पहले से लॉन्च हो चुकी इस सीरीज का Pro+ मॉडल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। इस सीरीज की कीमत 65,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच हो सकती है। पिछले साल लॉन्च हुई Vivo X90 सीरीज के मुकाबले फोन के प्रोसेसर और कैमरा फीचर में अंतर देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकती है।

Image Source : FILEOppo Reno 11 Series

Oppo Reno 11 Series

ओप्पो की यह मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज 11 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह पिछले साल लॉन्च हुई Reno 10 सीरीज की अपग्रेड सीरीज होगी। इसमें Reno 11, Reno 11 Pro और Reno 11 Pro+ को उतारा जा सकता है। इस सीरीज की कीमत 30,000 रुपये से 45,000 रुपये के रेंज में हो सकती है।

OnePlus 12 Series

वनप्लस की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 23 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- OnePlus 12 और OnePlus 12R पेश किया जाएगा। वनप्लस 12 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, वनप्लस 12R को OnePlus Ace 3 के रीब्रांड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon के फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आएंगे। इनकी कीमत 45,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये के बीच हो सकती है।

Image Source : OnePlusOnePlus 12 Series

Samsung Galaxy S24 Series

सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज Galaxy Unpacked 2024 में पेश की जा सकती है। इस सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। सैमसंग ने फिलहाल अपने अनपैक्ड इवेंट की डेट घोषित नहीं की है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 24 जनवरी को आयोजित किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Google ने खत्म की क्रिएटर्स की टेंशन, AI के जरिए बना सकेंगे शॉर्ट वीडियो