A
Hindi News टेक न्यूज़ Redmi Note 12 Turbo कल होगा लॉन्च, 16 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन में क्या है खास, यहां जानें

Redmi Note 12 Turbo कल होगा लॉन्च, 16 GB रैम वाले इस स्मार्टफोन में क्या है खास, यहां जानें

Redmi Note 12 Turbo बेहद स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ मार्केट में आएगा। फिलहाल अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ लेकिन, उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्ककर देने वाला है।

redmi note 12 turbo,redmi note 12 turbo edition,redmi note 12 turbo specifications- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो रेडमी के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

Redmi New Smartphone:  शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने अपने एक पावरफुल स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo को बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को कंपनी कल यानी 28 मार्च को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स से कंपनी ने पर्दा उठा दिया है। यह मिडरेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा जिसमें यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 1 TB तक की स्टोरेज मिल सकती है। 

Redmi Note 12 Turbo बेहद स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ मार्केट में आएगा। फिलहाल अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ लेकिन, उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट में कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्ककर देने वाला है। आइए जानते हैं कि Redmi Note 12 Turbo में क्या कुछ खास है।

  1. Redmi Note 12 Turbo में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
  2. Redmi Note 12 Turbo में 6.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले पैनल मिलेगा। डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन के साथ आएगा।
  3. डिस्प्ले में यूजर्स को HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी लुत्फ उठाया जा सकेगा।
  4. कंपनी Redmi Note 12 Turbo 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज दे रही है। 
  5. कंपनी ने अभी इसके कैमरा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसमें यूजर्स को रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। 
  6. Redmi Note 12 Turbo  में 5,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किए Redmi A2 और A2+ फोन्स, 3 कैमरे और 5000mAh की बैटरी, जानें डिटेल्स