Redmi A2 series Launch: दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी आज अपनी एक नई सिरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आज Redmi A2 सिरीज को बाजार में पेश कर देगी। शाओमी रेडमी A2 सिरीज में दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिसमें Redmi A2 और Redmi A2+ होंगे। ये दोनों ही स्मार्टफोन आज से भारत में भी उपलब्ध होंगे।
शाओमी आर सुबह 11 बजे Redmi A2 सिरीज को लॉन्च करेगी। आप इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट शाओमी के यूट्यूब चैनल और ऑफिशियल प्लेटफॉर्म Mi.com पर भी देख सकते हैं। लॉन्च के बाद दोनों ही स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। शॉओमी की यह नई सिरीज प्राइस रेंज में भी काफी किफायती होने वाली है।
Redmi A2 के स्मार्टफोन एंट्री लेवल के स्मार्टफोन होंगे। अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं। Redmi A2 और Redmi A2+ दोनों ही स्मार्टफोन 8 हजार रुपये के आस पास लॉन्च हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन में आपको कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं।
Redmi A2 series specifications
- इसमें आपको 6.52 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
- दोनों ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले में आपको वॉटर ड्रॉप नॉच मिलने वाली है।
- दोनों फोन्स में 5000 mAh की बैटरी मिलेगी जो 10 W की फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होंगी।
- इसके रियर में ड्युअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।
- सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
- मेमोरी के दो ऑप्शन होंगे जिसमें 2GB रैम के साथ 32 GB और 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket Booking: रेलवे काउंटर से कैसे जल्दी बुक हो जाती है तत्काल टिकट, लैपटॉप या मोबाइल में क्यों होती दिक्कत?