A
Hindi News टेक न्यूज़ Redmi ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi 13 4G को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन पिछले साल आए Redmi 12 4G का अपग्रेड है, जिसमें 108MP कैमरा, 8GB RAM, 256GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi 13 4G- India TV Hindi Image Source : XIAOMI Redmi 13 4G

Redmi ने 108MP कैमरा वाला एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुए Redmi 12 4G का अपग्रेडेड मॉडल है। कंपनी ने फोन के हार्डवेयर में बड़ा अपग्रेड किया है। Xiaomi का यह फोन Redmi 13 4G के नाम से लॉन्च हुआ है। इस फोन का लुक और डिजाइन 5G मॉडल की तरह ही है। हालांकि, फोन के फीचर्स में आपके कई बदलाव देखने को मिलेंगे। रेडमी ने इस बजट 4G स्मार्टफोन को लेटेस्ट HyperOS के साथ उतारा है।

Redmi 13 4G को कंपनी ने यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 179.99 यूरो यानी लगभग 16,300 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 199.99 यूरो यानी लगभग 18,100 रुपये में आता है। रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और रोज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Redmi 12 4G से कितना अलग?

Xiaomi का यह फोन पिछले साल आए Redmi 12 4G के मुकाबले बेहतर फीचर के साथ आता है। फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। पिछले साल आए फोन के डिस्प्ले में भी यही फीचर मिलते हैं, तो नए मॉडल के डिस्प्ले में आपको कोई अपग्रेड देखने को नहीं मिलेगा। Redmi 13 4G में MediaTek Helio G91 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

पिछले साल आए मॉडल में MediTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया था। इसके अलावा नए वाले मॉडल में आपको 5,030mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन डुअल Wi-Fi, 4G नेटवर्क, ब्लूटूथ, GPS, USB Type C जैसे फीचर्स के साथ आता है। पुराने मॉडल में 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता था।

कैमरे की बात करें तो इसमें भी अपग्रेड किया गया है। Redmi 13 4G में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन IP53 वाटर और डस्ट प्रूफ है। पिछले मॉडल में  50MP का मेन कैमरा दिया गया था। बांकी के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं।