A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme के इन स्मार्टफोन में सबसे पहले मिलेगा Android 15, देखें पूरी लिस्ट

Realme के इन स्मार्टफोन में सबसे पहले मिलेगा Android 15, देखें पूरी लिस्ट

Realme के कई लेटेस्ट स्मार्टफोन में जल्द ही Android 15 अपडेट जारी किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के कई ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जिनमें आखिरी बार सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। हम आपके लिए उन डिवाइस की लिस्ट लेकर आए हैं।

Realme GT 6- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Realme GT 6

Android 15 के स्टेबल वर्जन को अगले महीने 14 अगस्त को ग्लोबली रोल आउट किया जा सकता है। Google Pixel 9 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही गूगल का यह लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन रोल आउट किया जाएगा। पिछले कुछ महीने से अलग-अलग OEM (ऑरिजिनल इक्वीपमेंट मैन्युफेक्चरर्स) इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को टेस्ट कर रहे हैं। Realme भी अपने स्मार्टफोन के लिए जल्द ही इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट करने की तैयारी में है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में AI फीचर्स समेत कई बड़े प्राइवेसी अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

रियलमी के अगले Androd 15 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर वर्जन में यूजर्स को ये सभी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने पिछले दिनों ही अपने फ्लैगशिप और मिड बजट स्मार्टफोन की एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें Android 15 अपडेट जल्द मिलने लगेगा। साथ ही, कंपनी के वो स्मार्टफोन भी शामिल हैं, जिनमें यह आखिरी अपडेट होगा। सबसे पहले जानते हैं, जिन स्मार्टफोन में Android 15 के बाद अब कोई और अपडेट नहीं मिलेगा।

रियलमी के इन स्मार्टफोन में आखिरी बार मिलेगा अपडेट

  1. Realme GT Neo 5 SE
  2. Realme GT Neo 5 240W
  3. Realme GT Neo 5
  4. Realme GT 2 Explorer Master
  5. Realme GT 2 Pro
  6. Realme GT 2
  7. Realme 11 Pro+
  8. Realme 11 Pro
  9. Realme 11x
  10. Realme 11
  11. Realme Narzo N63
  12. Realme C67 4G
  13. Realme C65 5G
  14. Realme C65
  15. Realme C63
  16. Realme C61

कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए अधिकतम 3 साल तक के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपटेड ऑफर करती है। ऐसे में इन पुराने फोन में Android 15 के बाद कोई अपडेट जारी नहीं किया जाएगा।  रियलमी के जिन स्मार्टफोन में सबसे पहले Android 15 अपडेट मिलेंगे, उनमें हाल में लॉन्च हुई Realme GT 6 सीरीज समेत इस साल लॉन्च हुए डिवाइसेज हैं, जिनमें कुछ फ्लैगशिप और कुछ मिड रेंज के स्मार्टफोन शामिल हैं।

इन स्मार्टफोन में सबसे पहले मिलेगा Android 15

  1. Realme GT 6
  2. Realme GT 6T
  3. Realme 12 Pro+
  4. Realme 12 Pro
  5. Realme 12
  6. Realme Narzo 70 Pro 5G
  7. Realme Narz0 70 5G
  8. Realme P1 Pro
  9. Realme P1
  10. Realme Narzo 60 Pro
  11. Realme Narzo 60
  12. Realme Narzo 60X

यह भी पढ़ें - बार-बार फुल हो रही फोन की मेमोरी? यह स्मार्ट तरीका आपका काम बनाएगा आसान