Realme ने अपना पहला Note स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन बजट रेंज में आता है। Realme Note 50 के बारे में पिछले कई दिनों से जानकारियां सामने आ रही थी। इस फोन को अल्ट्रा बजट प्राइस में पेश किया गया है। फोन की कीमत 5,000 रुपये की रेंज में है। रियलमी ने अपने पहले नोट स्मार्टफोन से Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दी है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक में iPhone जैसा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसके अलावा फोन 5,000mAh की बैटरी, HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है।
मिलेंगे ये फीचर्स
रियलमी का पहला नोट स्मार्टफोन 6.74 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में HD+ यानी 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन का सपोर्ट मिलता है। इस बजट स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में 180Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी ने इस पहले नोट स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
Realme Note 50 में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन Android 13 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन डुअल SIM कार्ड, Wi-Fi, USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
कितनी है कीमत?
रियलमी ने अपना पहला Note स्मार्टफोन फिलिपींस में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत PHP 3,599 यानी लगभग 5,400 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें - Tecno ला रहा एक और सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, गीकबेंच पर हुआ स्पॉट
टेक्नोलॉजी की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।