A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme ने 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया 'वाटरप्रूफ' फोन, बारिश में भींगने से नहीं होगा खराब

Realme ने 7000 रुपये से कम में लॉन्च किया 'वाटरप्रूफ' फोन, बारिश में भींगने से नहीं होगा खराब

Realme Narzo N61 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह 4G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से फोन बारिश में भींगने पर भी खराब नहीं होगा। यह फोन 7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है।

Realme Narzo N61- India TV Hindi Image Source : REALME INDIA Realme Narzo N61

Realme ने भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी का यह फोन IP54 वाटर और डस्ट प्रूफ है। साथ ही, फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। Realme Narzo N61 के नाम से लॉन्च हुए इस फोन की पहली सेल 6 अगस्त को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। रियलमी के इस सस्ते फोन की पहली सेल में दमदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Narzo N61 की कीमत और ऑफर

Realme Narzo N61 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,499 रुपये में आता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Voyage Blue और Marble Black में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल में कंपनी 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 6 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी।

Realme Narzo N61 के फीचर्स

Realme के इस सस्ते 4G स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है और इसमें 450 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा इस फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।

रियलमी के इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट मिलेगा। फोन में 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम को 6GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकेंगे। इसके अलावा फोन की इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा दे सकते हैं।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 32MP के मेन रियर कैमरा और 5MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में डुअल बैंड 4G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Xiaomi, Redmi और Poco के दर्जनों फोन होंगे 'कबाड़', कंपनी ने लिया बड़ा फैसला