A
Hindi News टेक न्यूज़ रियलमी ने बजट सेगमेंट में 8GB रैम के साथ लॉन्च किया Narzo N53 स्मार्टफोन, इंप्रेसिव है इसकी प्राइसिंग

रियलमी ने बजट सेगमेंट में 8GB रैम के साथ लॉन्च किया Narzo N53 स्मार्टफोन, इंप्रेसिव है इसकी प्राइसिंग

रियलमी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ Realme Narzo N53 को मार्केट में पेश कर दिया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप 25 अक्टूबर से अमेजन और रियलमी की वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं। इसके रियर में यूजर्स को डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

Tech news, Realme Narzo N53, Realme Narzo N53 8GB variant, Realme Narzo N53 8GB variant launch- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो रियलमी ने तगड़े फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।

अगर आप रियलमी के फैंस हैं और बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है। रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo N53 को लॉन्च कर दिया है। भारत में बजट सेगमेंट में रियलमी के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाजार में दमदार फीचर्स के साथ Realme Narzo N53  को पेश किया है। 

रियलमी ने Realme Narzo N53 में बेहतरीन डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा दिया है। इससे आप डेली रूटीन और पार्टी फंक्शन की बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकते हैं। अगर आपका बजट सिर्फ 12 हजार रुपये तक का है तो Realme Narzo N53 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

रियलमी ने Realme Narzo N53 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। Realme Narzo N53  का सबसे अपर मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का होगा। 

अगर आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और रियलमी के स्टोर से 25 अक्टूबर से खरीद सकेंगे। इसके बेस मॉडल यानी 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। अगर आप 6GB रैम वाला मॉडल लेते हैं तो आपको 10,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 8GB रैम वाला मॉडल लेने के लिए आपको 11,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Realme Narzo N53 में यूजर्स को 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। 
  2. Realme Narzo N53 की डिस्प्ले में यूजर्स को 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में मिनी कैप्सूल फीचर दिया गया है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने Realme Narzo N53 में UniSoC T612 प्रोसेसर दिया है। 
  4. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को रैम के तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 4GB, 6GB और 8GB के ऑप्शन मौजूद है। 
  5. स्टोरेज की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. Realme Narzo N53 में ग्राहकों को रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- जियो ने पेश किया जबरदस्त एनुअल प्रीपेड प्लान, SonyLiv, Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग