A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme के इस साल लॉन्च हुए 5G फोन की घट गई कीमत, हुआ बड़ा प्राइस कट

Realme के इस साल लॉन्च हुए 5G फोन की घट गई कीमत, हुआ बड़ा प्राइस कट

Realme ने इस साल लॉन्च हुए Narzo 70 5G फोन की कीमत में भारी कटौती की है। रियलमी का यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग, 8GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। प्राइस कट के बाद फोन को 776 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

Realme Narzo 70 5G price cut- India TV Hindi Image Source : AMAZON Realme Narzo 70 5G price cut

Realme ने इस साल लॉन्च हुए Narzo 70 5G बजट स्मार्टफोन की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग, 8GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। रियलमी ने इस फोन को कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में पेश किया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Realme Narzo 60 5G का अपग्रेड है। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। कंपनी ने अब इस फोन की कीमत और घटा दी है।

हुआ बड़ा प्राइस कट

Realme Narzo 70 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है। अब रियलमी के इस फोन को 2,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : Amazon IndiaRealme Narzo 70 5G price cut

Amazon पर यह फोन कूपन डिस्काउंट के साथ 13,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। रियलमी के इस फोन को आप 776 रुपये की शुरुआती EMI में भी घर ला सकते हैं।

Realme Narzo 70 5G के फीचर्स

  1. रियलमी का यह फोन 6.67 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है।
  2. Narzo 70 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे।
  3. रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
  4. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इसे Ice Blue और Forest Green कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
  5. इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन AI कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Apple दूर करेगा लाखों आईफोन यूजर्स की टेंशन! iPhone 16 में मिलेगा Android वाला यह खास फीचर