Realme GT Neo 7 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दी है। GT सीरीज के इस फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। रियलमी का यह फोन 11 दिसंबर को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। इसे अगले महीने यानी जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी 8,000mAh बैटरी वाले फोन पर भी काम कर रही है, जिसे अगले साल की आखिर में पेश किया जा सकता है।
8,000mAh बैटरी वाला फोन
Samsung और Tecno के बाद रियलमी तीसरा ब्रांड होगा, जो 7,000mAh बैटरी वाला फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। पिछले दिनों भारत में लॉन्च होने वाले Realme GT 7 Pro में 5,800mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, चीन में इस फोन को 6,500mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल मीडिया हैंडल से रियलमी के अपकमिंग फ्लैगशिप के बारे में डिटेल शेयर की है।
Oppo और Realme अपने अगले फ्लैगशिप में 7,000mAh से लेकर 8,000mAh तक की बैटरी इस्तेमाल कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme GT 8 Pro को 8,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, Oppo Find X9 सीरीज में 7,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। वहीं, Realme GT Neo 7 में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
होंगे कई बड़े अपग्रेड
हालांकि, लीक हुई जानकारी में किसी भी स्मार्टफोन का नाम मेंशन नहीं किया गया है लेकिन ओप्पो और रियलमी अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी को और एडवांस बना रहे हैं। रियलमी का यह फोन 70 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसे अगले साल Qualcomm Snapdragon 8 Elite सीरीज के अगले मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है। रियलमी ने बैटरी के अलावा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के कैमरे में भी काफी इंप्रूवमेंट किया है।
यह भी पढ़ें - चीन से आ रहे घटिया पावरबैंक पर सरकार का बड़ा एक्शन, दो कंपनियों पर लगा बैन