A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme ने Samsung, Xiaomi की बढ़ाई टेंशन, भारत में लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

Realme ने Samsung, Xiaomi की बढ़ाई टेंशन, भारत में लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन

Realme GT 7 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे तगड़ा फोन है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Realme GT 7 Pro- India TV Hindi Image Source : REALME INDIA Realme GT 7 Pro

Realme ने अपना सबसे तगड़ा स्मार्टफोन GT 7 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह फोन कुछ महीने पहले आए Realme GT 6 को रिप्लेस करेगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले चीन में उतारा गया है। रियलमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाले दिनों में कई फ्लैगशिप फोन भारत में लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें iQOO 13, Xiaomi 15, Samsung Galaxy S25 सीरीज आदि शामिल हैं।

Realme GT 7 Pro की कीमत

Realme GT 7 Pro को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये है। इसे दो कलर ऑप्शन Galaxy Gray और Orange में पेश किया गया है। फोन की पहली से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 29 नवंबर को दिन के 12 आयोजित की जाएगी। इसे आज से 999 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-बुक करने पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑफर किया जाएगा। साथ ही, यूजर्स को 1 साल तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर की जा रही है।

Image Source : India TVRealme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro के फीचर्स

रियलमी का यह फोन 6.78 इंच के 1.5K LTPO Eco2 OLED Plus क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1264 x 2780 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रियलमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 5,800mAh के सिलिकन कार्बन नेक्स्ट जेनरेशन Titan बैटरी के साथ आता है। फोन में 120W USB Type C SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसमें 11480mm2 वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है, जिसकी वजह से फोन मल्टी-टास्किंग में गर्म नहीं होगा। इसके अलावा यह फोन IP69+ रेटेड है, जिसकी वजह से इसे आप पानी में डुबाकर भी यूज कर सकते हैं।

Image Source : India TVRealme GT 7 Pro

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आता है। फोन में दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ Next AI फीचर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi6, Bluetooth 5.4, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में डॉल्वी विजन, डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और 120x सूपर जूम को सपोर्ट करेगा। फोन के कैमरे में Hyperimage+ फीचर दिया गया है और यह 8K रेजलूशन का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Vodafone Idea के करोड़ों यूजर्स की मौज, इस सस्ते प्लान में 84 दिन तक रिचार्ज की 'नो टेंशन'