A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme GT 6T की लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत भी आई सामने, 100W चार्जिंग समेत मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Realme GT 6T की लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत भी आई सामने, 100W चार्जिंग समेत मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Realme GT 6T की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म की है। इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। साथ ही, फोन की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है। रियलमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा।

Realme GT 6T- India TV Hindi Image Source : FILE Realme GT 6T

Realme GT 6T की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म की है। रियलमी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की कीमत भी लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हुई है। रियलमी GT सीरीज का यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। वहीं, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस फोन का डिजाइन सामने आया है। इसके अलावा फोन के कई फीचर्स भी रिवील किए गए हैं।

लॉन्च डेट कंफर्म

Realme India ने अपने X हैंडल से फोन की लॉन्च डेट 22 मई 2024 कंफर्म की है। इस फोन को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसका AnTuTu स्कोर 1.5 मिलियन है। रियलमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

रियलमी के इस मिड बजट फोन में नए डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ डुअल LED फ्लैश लाइट दिया जाएगा। फोन की कीमत को टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ऑनलाइन लीक की है। फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये हो सकती है। रियलमी का यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 6E का रीब्रांड वर्जन हो सकता है।

Realme GT 6T के फीचर्स

  1. इसमें 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन का डिस्प्ले 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।
  2. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
  3. रियलमी के इस फोन में 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
  4. रियलमी का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ पेश होगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  5. फोन में 50MP का मेन और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।