Realme c53 Launched in India: रियलमी ने आईफोन की डिजाइन वाला एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme C53 को लॉन्च कर दिया है। यह पहला मौका नहीं है जब रियलमी ने अपने किसी स्मार्टफोन में आईफोन का डिजाइन दिया हो। इस स्मार्टफोन से पहले कंपनी ने Realme c55 को डायनमिक आईलैंड जैसे फीचर के साथ लॉन्च किया था लेकिन अब कंपनी ने Realme C53 में कैमरा मॉड्यूल और बॉडी शेप आईफोन की तरह डिजाइन किया है।
आपको बता दें कि रियलमी ने फिलहाल यह पोन मलेशिया में लॉन्च किया है और उम्मीद है कि बहुत जल्द ये में दूसरे बाजार में भी देखने को मिल जाएगा। Realme C53 को अगर आप पीछे से देखते हैं तो यह पूरी तरह से आईफोन की तरह दिखाई देता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन लिस्ट हो चुका है जिसके बाद इसके स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं।
Realme c53 में दो कलर ऑप्शन
रियलमी ने Realme C53 को सिंगल रैम स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है हालांकि इसमें यूजर्स को दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कि आईफोन जैसे वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में...
Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme C53 में यूजर्स को 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- कंपनी ने डिस्प्ले पैनल में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया है। इसमें आपको 650 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी।
- Realme C53 एंड्रॉयड वर्जन 13 पर रन करता है जिसमें रियलमी यूआई टी एडीशन दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में यूजर्स को रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा AI फीचर्स के साथ आता है।
- इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- Realme C53 में यूजर्स को 5000 mAh की बैटरी मिलती है जो 33 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Realme C53 को कंपनी ने मलेशिया में 550 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 9800 रुपये में लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें- Realme 11 Pro सीरीज भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, 200MP कैमरा मचाएगा तहलका