A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme 14 Pro 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, दिखी फोन की पहली झलक

Realme 14 Pro 5G जल्द भारत में होगा लॉन्च, दिखी फोन की पहली झलक

Realme 14 Pro 5G के बारे में नई जानकारी सामने आई है। रियलमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। रियलमी के इस फोन के रैम, स्टोरेज और कलर वेरिएंट की डिटेल ऑनलाइन लीक हुई है।

Realme 14 Pro- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Realme 13 Pro (Representative Image)

Realme 14 Pro 5G जल्द भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। रियलमी के इस मिड बजट फोन के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। रियलमी का यह फोन पिछले दिनों आए Realme 13 Pro का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन का लुक और डिजाइन भी इस फोन की तरह ही होगा। इसके अलावा चीनी ब्रांड Realme 14 Pro+ और Realme 14 को भारत में जल्द लॉन्च करे सकती है। इस साल की शुरुआत में रियलमी ने Realme 12 Pro सीरीज पेश की थी, जो 120x सुपरजूम फीचर को सपोर्ट करता है।

Realme 14 Pro 5G का फर्स्ट लुक

Realme 14 Pro 5G का रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन सामने आया है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन मॉडल नंबर RMX5056 के नाम से आएगा। इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Pearl White और Suede Grey में आ सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इसे अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है।

रियलमी इसके अलावा Realme 14, Realme 14x और Realme 14 Lite को भी जल्द लॉन्च करने वाला है। रियलमी के ये बजट फोन 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकते हैं। रियलमी के इन स्मार्टफोन के अन्य किसी फीचर के बारे में डिटेल्स सामने नहीं आई है। चीनी कंपनी कल यानी 26 नवंबर को भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro लॉन्च करने वाली है। चीन में इस फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जा सकता है। कंपनी का यह फोन Android 15 के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन की कीमत 45,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच हो सकती है।

इस फ्लैगशिप फोन के बैक में 50MP का SonyIMX906 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। इसके अलावा 50MP का Sony IMX882 पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह फोन 8MP के तीसरे अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के कैमरे में 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम का फीचर मिल सकता है। रियलमी का यह फोन IP69 रेटेड होगा, जिसकी वजह से इसको पानी में डुबाकर रखने से भी कोई खराबी नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि फोन से अंडरवाटर फोटोग्राफी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें - BSNL के 200 दिन वाले सस्ते प्लान ने मचाया 'भौकाल', Jio, Airtel, Vi की बोलती बंद