Realme 12 Pro 5G के दाम में बड़ी गिरावट, 12GB वाला फोन 26% तक सस्ता हो गया
अगर आप अभी एक नया फोन लेने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। आप अभी 12GB रैम वाले Realme 12 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
अगर आप स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी के फैंस हैं और अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अभी आप रियलमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme 12 Pro 5G को सस्ते सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। रियलमी ने इसके दाम में बड़ी कटौती कर दी है। अगर आप अभी इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।
आपको बता दें कि Realme 12 Pro 5G को कंपनी ने इसी साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने लेदर बैक फिनिश और दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो डेली रूटीन के साथ साथ हैवी टास्क भी आसानी से कर सके तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।
कंपनी ने Realme 12 Pro 5G में दमदार प्रोसेसर के साथ एंटरटेनमेंट के लिए टॉप नॉच डिस्प्ले और साथ ही फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Realme 12 Pro 5G के दाम में बड़ी गिरावट
Realme 12 Pro 5G के 256GB स्टोरेज और ब्लू वेरिएंट की कीम में भारी गिरावट आ चुकी है। इस स्मार्टफोन के दाम में अपने लॉन्च प्राइस से बहुत कम हो चुके हैं। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 33,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन इस पर अभी आपको 26 प्रतिशत की बड़ी छूट ऑफर की जा रही है।
फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इस अट्रेक्टिव डिजाइन वाले फोन को आप सिर्फ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी आप इस फोन की खरीदारी पर सीधे सीधे 9000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यह डील आपके लिए और भी परफेक्ट इसलिए बन जाती है क्योंकि इस प्राइस रेंज में आपको 12GB रैम दी गई है।
फ्लैट डिस्काउंट के साथ कंपनी ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इसके साथ ही कुछ सेलेक्टेड क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दी जाएगी।
Realme 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme 12 Pro 5G में ग्राहकों को 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें यूजर्स को एमोलेडट पैनल मिलता है।
- डिस्प्ले के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और साथ ही 950 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है।
- आउट आफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जो कि Realme UI 5.0 पर बेस्ड है।
- स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया है।
- इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+32+8 मेगापिक्सल दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 67W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Microsoft ने लॉन्च किया कोपायलट+ PC, इसके AI फीचर्स मुश्किल काम को बना देंगे आसान