A
Hindi News टेक न्यूज़ RBI ने दी यूजर्स को वॉर्निंग, इस नए तरीके से फंसा रहे हैकर्स, जानें कैसे बचें

RBI ने दी यूजर्स को वॉर्निंग, इस नए तरीके से फंसा रहे हैकर्स, जानें कैसे बचें

RBI ने लोगों को नए तरह के फ्रॉड को लेकर वॉर्निंग जारी की है। यूजर्स को इन दिनों हैकर्स नए-नए तरीके से ठग रहे हैं। ऐसे में लोगों को हैकर्स के जाल में फंसने से बचने के लिए आगह किया है।

RBI Warns users for new fraud- India TV Hindi Image Source : FILE RBI Warns users for new fraud

साइबर अपराधी इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं और कई बार लोग इनके जाल में फंसकर अपना सबकुछ लुटा देते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर लोगो को SMS भेजकर हैकर्स से बचने के लिए आगाह करता रहता है। RBI ने हाल ही में कुरियर के नाम पर होने वाले ऐसे ही एक नए फ्रॉड के बारे में लोगों को आगाह किया है। वहीं, इंडिया पोस्ट और दूसरंचार विभाग ने भी लोगों को कुरियर के नाम पर होने वाले इस तरह के फ्रॉड के बारे में लोगों को सूचित किया है।

RBI की वॉर्निंग

RBI ने लोगों को SMS के जरिए आगाह करते हुए कहा है, 'अपने कूरियर में गैरकानूनी वस्तुओं के बारे में फ़र्जी कॉल/मेल/एसएमएस (SMS) से सावधान रहें। घबराएं नहीं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कभी भी अपनी निजी/वित्तीय जानकारी किसी से साझा न करें।'

Image Source : FILERBI Warning

वहीं इंडिया पोस्ट ने अपने X हैंडल से कुरियर के नाम पर होने वाले एक ऐसे ही फ्रॉड के बारे में लोगों को आगाह किया है। इंडिया पोस्ट ने अपने पोस्ट में स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट भेजा है, जिसमें एक फर्जी लिंक दिया गया है। India Post ने इस तरह के किसी भी अनजान मैसेज और लिंक पर यूजर्स से क्लिक नहीं करने के लिए कहा है। साथ ही, भारत सरकार के संचार साथी पोर्टल पर ऐसे कम्युनिकेशन को रिपोर्ट करने के लिए कहा है।

हैकर्स से ऐसे बचें

  • इंडिया पोस्ट ने बताया कि किसी भी अंजान नंबर से भेजे गए SMS लिंक को भूलकर भी ओपन न करें।
  • इंडिया पोस्ट कभी भी कुरियर डिलीवर करने के लिए पैसे नहीं मांगता है।
  • इसके अलावा कभी भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
  • आपको इस तरह का कोई भी फर्जी SMS या कॉल आता है, तो उसे तुरंत Sanchar Saathi (Chakshu Portal) पर रिपोर्ट करें।
  • इसके लिए आपको इस पोर्टल पर जाना होगा और फ्रॉड वाले मैसेज की डिटेल्स भरने के बाद रिपोर्ट करना होगा।
  • किसी भी स्कैम से बचने के लिए यूजर्स के लिए सबसे जरूरी होता है कि वो विजिलेंट यानी सतर्क रहे।

यह भी पढ़ें - Gmail Tips: हैकर्स भी नहीं पढ़ पाएंगे आपका सीक्रेट ई-मेल, मेल भेजने से पहले कर लें ये सेटिंग्स