A
Hindi News टेक न्यूज़ Ram Mandir WhatsApp Stickers: Android और iPhone यूजर्स अपने चाहने वालों को भेजें श्री राम मंदिर का वाट्सऐप स्टीकर, जानें पूरा प्रोसेस

Ram Mandir WhatsApp Stickers: Android और iPhone यूजर्स अपने चाहने वालों को भेजें श्री राम मंदिर का वाट्सऐप स्टीकर, जानें पूरा प्रोसेस

Ram Mandir WhatsApp Stickers: आज भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्याधाम में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज इस मंदिर के गर्भ गृह में रामलगा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जा रहा है।

Ram mandir Whatsapp stickers- India TV Hindi Image Source : FILE श्री राम मंदिर वाट्सऐप स्टीकर्स

Ram Mandir WhatsApp Stickers: 22 जनवरी 2024 यानी आज अयोध्या धाम में नव-निर्मित श्री राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। करीब 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम का मंदिर बना है। श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक मौके पर आप भी अपने चाहने वालों को मंदिर का स्टीकर भेज सकते हैं। Android और iPhone यूजर्स अपने डिवाइस में राम मंदिर का वाट्सऐप स्टीकर क्रिएट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोटो, वीडियो, GIF इमेज के जरिए अपने चाहने वालों के साथ खुशी जाहिर कर सकते हैं।

iOS यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स

iPhone यानी iOS यूजर्स अपने डिवाइस में ही वाट्सऐप स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डिवाइस यानी आईफोन, आईपैड आदि में प्रभु श्री राम और श्री राम मंदिर की तस्वीर डाउनलोड करनी है।

  • इसके बाद आप गैलरी में जाकर  इस तस्वीर पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • लॉन्ग प्रेस करने के बाद श्री राम या श्री राम मंदिर की तस्वीर और बैकग्राउंड अलग-अलग हो जाएंगे।
  • इसके बाद प्रभु श्री राम या श्री राम मंदिर का स्टीकर क्रिएट हो जाएगा, जिसे WhatsApp के जरिए अपने चाहने वालों को भेज सकेंगे।
  • हालांकि, WhatsApp ने हाल ही में कस्टमाइज स्टीकर्स का ऑप्शन भी लेटेस्ट iOS में जोड़ा है।
  • इसके अलावा आप Apple App Store से श्री राम मंदिर का स्टीकर पैक भी डाउनलोड कर पाएंगे।
  • स्टीकर पैक डाउनलोड करने के बाद इसे आप वाट्सऐप में जोड़कर अपने चाहने वालों को भेज सकेंगे।
  • आपको बता दें कि यह फीचर लेटेस्ट iOS 16 वर्जन के साथ काम करेगा।

Android यूजर्स करें यह काम

  • एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और श्री राम मंदिर से जुड़े स्टीकर पैक को सर्च करें।
  • स्टीकर सर्च करने के बाद इसे अपने फोन में डाउनलोड करें और पसंदीदा पैक को जोड़ लें।
  • इसके बाद अपने फोन में वाट्सऐप ओपन  करें और जिन्हें भेजना चाहते हैं उनका नंबर सेलेक्ट कर लें।
  • नीचे टाइपिंग के लिए दिए गए विंडो के बाईं ओर बने स्माइली पर टैप करें और स्टीकर ऑप्शन पर जाएं।
  • वहां आपको श्री राम मंदिर से जुड़ा स्टीकर मिल जाएगा, जिसे सेलेक्ट करके अपने चाहने वालों को भेज सकेंगे।

यह भी पढ़ें - Ram Mandir inauguration: कब, कहां और कैसे ऑनलाइन देखें श्री राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह?