How to download Voter Slip: राजस्थान में इस सयम चुनावी माहौल चल रहा है। 25 नवंबर 2023 को यहां राज्य की अगली सरकार चुनने के लिए वोटिंग की जाएगी। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए बड़े बड़े चुनावी वादों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग करने के लिए पहुंचने की अपील कर रहे हैं। चुनाव की वोटिंग में भाग लेने के लिए जरूरी है कि आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो और साथ ही वोटर लिस्ट में आपका नाम हो। इसके बाद ही आप वोट डाल सकते हैं।
आपको बता दें कि अपने बूथ में वोटिंग डालने के लिए हर मतदाता के लिए वोटर स्लिप तैयार की जाती है। वोट डालने के दौरान वोटर स्लिप दिखाना जरूरी होता है। वैसे तो निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों की तरफ से वोटर्स को यह वोटर स्लिप पहुंचाई जाती है लेकिन अगर आपको अभी तक यह नहीं मिली है तो चिंता की बात नहीं है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे खुद से वोटर स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप
- अगर आपके पास अभी तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है तो इसे डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- मतदाता पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपको वेबसाइट के राइट हैंड साइड में E-PIC Download का सेक्शन मिलेगा।
- इस सेक्शन पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ओपन होगी और आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा।
- पूछी गई डिटेल्स को भरकर आप रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन कर लें।
Image Source : फाइल फोटोघर बैठे ऐसे डाउनलोड करें वोटर स्लिप।
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपको EPIC नंबर और स्टेट का नाम लिखकर सर्च के ऑप्शन क्लिक करना होगा।
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपका नाम आपके सामने होगा। इसके बाद आपसे वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी फिल करने के बाद आप आसानी से मतदाता पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- जियो फ्री में लगा रहा है Jio Air Fiber, इस राज्य के 41 शहरों में पहुंची सर्विस, Free मिलेंगे 16 OTT ऐप्स