A
Hindi News टेक न्यूज़ Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 200MP कैमरे और AI फीचर्स को करेगा सपोर्ट

Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 200MP कैमरे और AI फीचर्स को करेगा सपोर्ट

स्नैपड्रैगन ने भारत में नया प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया प्रोसेसर कई सारे एआई फीचर्स को सपोर्ट करता है। क्वालकॉम का दावा है कि यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में 200MP कैमरे को सपोर्ट करेगा।

Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Launched, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 Features, Qualcomm- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो क्वालकॉम का नया प्रोसेसर कई सारे तगड़े फीचर्स को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर बनाने वाली दिग्गज कंपनी Qualcomm ने आज भारत में अपना नया प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। क्वॉलकॉम का यह नया प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को कई सारे एआई फीचर्स के साथ लैश किया है। क्वॉलकॉम का यह नया प्रोसेसर स्मार्टफोन्स यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देगा। 

आपको बता दें कि Snapdragon 8s Gen 3 को कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3  की तरह आर्किटेक्चर पर आधारित है। हालांकि नए प्रोसेसर में Snapdragon 8 Gen 3 की तुलना में एक नई क्लॉक स्पीड दी गई है। Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। 

फ्लैगशिप फीचर्स को सपोर्ट करेगा

क्वालकॉम का नया प्रोसेसर LPDDR5X मेमोरी, 144Hz क्वाड HD+ डिस्प्ले, UFS 4.0 स्टोरेज और क्वालकॉम क्विक चार्ज 5 जैसे कई फ्लैगशिप फीचर्स को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर कॉक्टा कोर सीपीयू से लैस है जिसमें 3.0 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड का प्राइम कोर मिलता है। इसमें 4 कोर 2.8 गीगाहर्ट्ज के जबकि वहीं 3 कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज के दिए गए हैं। 

क्वालकॉम ने दावा किया है कि यह प्रोसेसर गेमर्स को एक नया अनुभव देने वाला है। इसके साथ ही यह प्रोसेसर स्मार्टफोन में 200MP कैमरे को भी सपोर्ट करेगा। यह प्रोसेसर USB-C के माध्यम से USB 3.1 Gen 2 कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

भारत में सबसे पहले इस फोन में मिलेगा नया प्रोसेसर

आपको बता दें कि शाओमी और रियलमी जैसी स्मार्टफोन कंपनियां भारत से बाहर कुछ स्मार्टफोन्स को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश कर चुकी हैं। भारत में कंपनी का यह नया प्रोसेसर सबसे पहले पोको के स्मार्टफोन के साथ एंट्री करेगा। भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स Poco F6 फोन में Snapdragon 8s Gen 3 इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- May में लॉन्च होंगे ये 6 धांसू स्मार्टफोन्स, नया फोन खरीदने वालों की होने वाली है बल्ले-बल्ले