कुछ सालों की राहत के बाद अब एक बार फिर से रिचार्ज प्लान्स महंगे हो चुके हैं। जियो ने सस्ते प्लान्स से टेलिकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव किया था लेकिन अब कंपनी के महंगे प्लान्स यूजर्स के लिए एक बड़ी टेंशन बन गए हैं। जियो ने जुलाई में रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद से यूजर्स सस्ते और लंबी वैलिडिटी प्लान्स की तलाश में जुट गए। सस्ते प्लान्स के लिए करोड़ों मोबाइल यूजर्स के पास इस समय सिर्फ BSNL ही एक इकलौता ऑप्शन बचा हुआ है।
Jio, Airtel और Vi ने जब से प्लान्स महंगे किए BSNL को जमकर फायदा हुआ है। निजी कंपनियों के इस फैसले के बाद से BSNL से 55 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़ चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद सरकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करके जानकारी दी। महंगे प्लान्स से छुटकारा पाने के लिए लगातार यूजर्स BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं।
BSNL के पास हैं लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स
BSNL के एक महीने के साथ साथ लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की भरमार है। खास बात यह है कि BSNL के 28 दिन वाले प्लान्स तो सस्ते हैं ही साथ में 150 दिन, 180 दिन, 200 दिन के साथ साथ 365 दिन और 395 दिन वाले प्लान्स भी बेहद अफोर्डेबल प्राइस में आते हैं। अगर आप महंगे प्लान्स लेकर थक चुके हैं और आप BSNL में पोर्ट कराना चाहते हैं तो हम आपको आज इसका पूरा प्रॉसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।
Jio-Airtel से BSNL में कैसे नंबर करें पोर्ट
- अगर आप Jio या फिर Airtel यूजर हैं और BSNL में नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 1900 पर एसएमएस सेंड करकें रिक्वेस्ट अप्लाई करना होगा।
- रिक्वेस्ट के लिए आपको इन बॉक्स में बड़े अक्षरों में PORT लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखें।
- ध्यान रहे कि अगर आप जम्मू कश्मीर में रहते हैं तो आपको BSNL पर पोर्ट करने के लिए 1900 पर कॉल करने होगी।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक यूनिक कोड सेंड किया जाएगा। ध्यान रहे कि यह कोड 15 दिनों के लिए एक्टिव रहेगा
- अब आपको उस यूनिक कोड के साथ बीएसएनएल के ऑफिस पर जाना होगा। यहां आपको अपने आधार कार्ड के साथ जाना होगा। इसके साथ ही दूसरी जानकारी मांगी जाएगी।
- पर्सनल डिटेल देने के बाद ऑफिसर आपको BSNL की नई सिम दे देंगे। ध्यान रहे कि इसके लिए आपको कुछ पैसे फीस के रूप में देने पड़ सकते हैं।
- BSNL की नई सिम कार्ड के साथ ही आपको एक यूनिक नंबर भी दिया जाएगा। इसकी मदद से आप अपने BSNL नंबर को एक्टिव कर पाएंगे।
- बता दें कि आपको एक नंबर से दूसरे नंबर में शिफ्ट होने के लिए 7 दिन तक वेटिंग पीरियड मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- Virtual RAM क्या है? जानें कैसे सस्ते स्मार्टफोन्स में भी मिलने लगती है धांसू परफॉर्मेंस