A
Hindi News टेक न्यूज़ इस शहर में रहने वालों की हुई मौज, फ्री में बाटे जा रहे Air Tags, वजह आपको कर देगी हैरान

इस शहर में रहने वालों की हुई मौज, फ्री में बाटे जा रहे Air Tags, वजह आपको कर देगी हैरान

स्मार्ट टैग्स और एयर टैग्स काफी यूजफुल गैजेट्स हैं। अगर किसी सामान पर एयर टैग लगा हुआ है और वह खो जाए तो आसानी से उसे ट्रैक किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शहर में पुलिस लोगों को फ्री में एयर टैग्स और स्मार्ट टैग्स दे रही है।

Apple AirTags, Samsung SmartTags, tech news in Hindi, apple airtags- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो एयर टैग्स की मदद से आसानी से खोए हुए सामान को ट्रैक किया जा सकता है।

एयर टैग्स के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा डिवाइस है जिससे अपने सामान की निगरानी की जा सकती है। इसके साथ ही एयर टैग्स खोए हुए सामान को तलाशने में भी मदद करता है। अब तक मार्केट में Apple, Reliance Jio और Samsung जैसी दिग्गज कंपनियां एयर टैग्स लॉन्च कर चुकी हैं। वैसे तो एयर टैग्स की कीमत हजारों रुपये में है लेकिन इस समय एक शहर में लोगों को एयर टैग्स फ्री में दिए जा रहे हैं। फ्री में एयर टैग्स दिए जाने के पीछे का रीजन जानकर आप भी हैरान रह जाएगा।

आपको बता दें कि जिस सामान में एयर टैग लगा रहता है उसे आप आसानी से अपने फोन या फिर लैपटॉप की मदद से ट्रैक कर सकते हैं। इसी फीचर के कारण अब पुलिस लोगों को फ्री में एयर टैग बांट रही है। दरअसल यह पूरा मामला अमेरिका के डेनवर शहर का है। यहां पुलिस लोगों को फ्री में एयर टैग्स दे रही है।

एयर टैग्स बनेंगे मददगार

दरअसल पिछले कुछ समय में डेनवर में कार चोरी की घटनाए तेजी से बढ़ी हैं और यहां के लोग कार चोरी से काफी परेशान हैं। अब चोरी की घटनाओं में लगाम कसने के लिए पुलिस एयर टैग्स का सहारा ले रही है। इसके लिए पुलिस लोगों को सैमसंग के स्मार्टटैग्स के साथ साथ दूसरे एयर टैग्स फ्री में दे रही है। एयर टैग्स कार चोरी की घटनाओं को रोक नहीं सकते लेकिन इसकी मदद से आसानी से पता किया जा सकता है कि चोरी कई गई कार कहां ले जाई गई है। 

पुलिस के पास रहेगा कंट्रोल

चोरी हुई कार का पता लगाने और घटनाओं में लगाम कसने के लिए पुलिस ने कोलोराडो आटो थेफ्ट प्रीवेंशन अथॉरिटी के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप के तहत पुलिस 450 लोगों को एयरटैग्स और स्मार्ट टैग्स बाटेगी। बता दें कि घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से एक खास तरह का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शामिल लोगों को फ्री में एयरटैग्स और स्मार्टटैग्स दिए जा रहे हैं। बता दें कि लोगों को दिए जा रहे स्मार्ट टैग्स और एयरटैग्स की डायरेक्ट एक्सेस पुलिस के पास ही रहेगी। कोई भी यूजर इन्हें अपनी मर्जी से कंट्रोल नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें- 5 Star रेटिंग वाले Split AC पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट, सस्ते में 1.5 टन एसी को खरीदने का मौका