Poco X6 Series India Launch: दिग्गज टेक कंपनी पोको ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Poco X6 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Poco X6 और Poco X6 Pro को लॉन्च किया है। अगर आप इस सिरीज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज रात 8 बजे से आप प्री बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
Poco X6 सीरीज में ग्राहकों को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है इसका साफ मतलब यह है कि फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Poco X6 सीरीज एक मिड रेंज फ्लैगशिप सीरीज है जिसमें हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Poco X6 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स
Poco X6 के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले एमोलेड पैनल वाला है। टॉप नॉच परफॉर्मेंस के लिए इस डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। Poco X6 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया है। वहीं अगर इस मॉडल के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Poco X6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
अगर Poco X6 Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें भी आपको X6 की ही तरह डिस्प्ले मिलती है। इसमें भी आपको 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज उपलब्ध कराई है। वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया है। इसमें कंपनी ने OIS के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। प्रो मॉडल में ग्राहकों को ब्लैक, ग्रे और यलो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- WhatsApp जून से बंद करने जा रहा है ये जरूरी सर्विस, हर महीने देने पड़ेंगे 130 रुपये