A
Hindi News टेक न्यूज़ Redmi 13 5G को टक्कर देने मार्केट में आ रहा है POCO M6+ 5G, बाजार में जल्द दे सकता है दस्तक

Redmi 13 5G को टक्कर देने मार्केट में आ रहा है POCO M6+ 5G, बाजार में जल्द दे सकता है दस्तक

15 हजार के बजट में कोई दमदार फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Poco M6+ 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस फोन में आपको कई सारे दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Redmi 13 5G, POCO M6+ 5G, POCO M6+ 5G Launch, POCO M6+ 5G Price, POCO M6+ 5G Specs- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो पोको जल्द भारत में नया स्मार्टफोन पेश कर सकता है।

अगर आप बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन उतार सकती है। कंपनी भारत में M सीरीज का विस्तार करते हुए Poco M6+ 5G को पेश कर सकती है। पोको के इस फोन की मार्केट में हाल में आए Redmi 13 5G से सीधी टक्कर होगी। 

अगर आप 15 हजार के बजट सेगमेंट में कोई दमदार फोन चाहते हैं तो बस कुछ दिन का इंतजार कर लीजिए। Poco M6+ 5G भारत में दो वेरिएंट में भारत में दस्तक दे सकता है। लीक्स की मानें तो इस फोन में आपको मिड रेंज फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

लॉन्च होने से पहले ही Poco M6+ 5G के वेरिएंट का खुलासा हो गया है। इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 128 स्टोरेज वेरिएंट का होने वाला है। 6GB रैम के लिए आपको 13,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं जबकि वहीं 8GB रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 14,999 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।  

Poco M6+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. लीक्स की मानें तो Poco M6+ 5G में ग्राहकों को 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
  2. इसमें आपको कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट दे सकती है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 के साथ दस्तक देगा जो कि हायपर ओएस पर काम करेगा। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलेगा। 
  5. Poco M6+ 5G में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इस फोन में 5030mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जिसमें 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL लाया धमाकेदार ऑफर, सस्ते रिचार्ज के लिए घर बैठे फ्री मिलेगा सिम