A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel ने POCO के साथ मिलकर लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Airtel ने POCO के साथ मिलकर लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Cheapest 5G Smartphone launched: जियो से पहले एयरटेल ने पोको इंडिया के साथ मिलकर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। पोको का यह फोन 10 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

POCO M6 Most Affordable 5G Smartphone- India TV Hindi Image Source : POCO POCO M6 Most Affordable 5G Smartphone

Airtel ने Poco India के साथ मिलकर सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन पेश किया है। कुछ दिन पहले पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की बात कही थी। POCO M6 5G को कंपनी ने 8,799 रुपये की कीमत में पेश किया है। फोन की पहली सेल 10 मार्च को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पोको का यह फोन अब तक भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।

POCO M6 5G के साथ Airtel यूजर्स को स्पेशल ऑफर भी दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 10 मार्च 2024 को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। पोको के इस फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है। फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की खरीद पर 750 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल यूजर को इस फोन की खरीद पर 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। कंपनी फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 8,799 रुपये बता रही है।

Airtel सिम के साथ करेगा काम

पोको का यह बजट 5G स्मार्टफोन एयरटेल सिम कार्ड के साथ ही काम करेगा। फोन सिम लॉक फीचर के साथ आता है। इसमें 18 महीने तक केवल एयरटेल का ही सिम इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सिम में इस्तेमाल किए जाने वाले एयरटेल नंबर पर यूजर को हर महीने कम से कम 199 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा।

POCO M6 5G के फीचर्स

पोको के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन HD+ है और यह 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में 180Hz टच सैम्पलिंग फीचर भी मिलता है। पोको का यह बजट 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है।

POCO M6 5G में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसके अलावा इस बजट 5G फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, AI फेस अनलॉक, 8GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन, डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - Xiaomi 14 Ultra भारत में लॉन्च, कैमरा ऐसा कि DSLR भी पड़ जाएगा 'फीका'