A
Hindi News टेक न्यूज़ Poco के ये दो बजट फोन मचाएंगे 'गदर', भारत में लॉन्च को हैं तैयार

Poco के ये दो बजट फोन मचाएंगे 'गदर', भारत में लॉन्च को हैं तैयार

Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। पोको इंडिया के हेड ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। ये दोनों फोन बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाएंगे।

Poco C75 5G & Poco M7 Pro 5G- India TV Hindi Image Source : POCO INDIA Poco C75 5G & Poco M7 Pro 5G

Poco जल्द ही भारत में दो और अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। पोको इंडिया के हेड हिमांशू टंडन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इन दोनों फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। Poco C सीरीज और Poco M सीरीज में इन दोनों फोन को लॉन्च किया जाएगा। पोको के इन दोनों फोन के कुछ फीचर्स भी कंफर्म हुए हैं।

ये दोनों फोन होंगे लॉन्च

हिमांशू टंडन ने Poco C75 5G और Poco M7 Pro 5G की लॉन्च डेट कंफर्म की है। पोको इंडिया हेड के मुताबिक, ये दोनों फोन 17 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। Poco C75 5G को अल्ट्रा बजट प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा। कंपनी के पोस्टर के मुताबिक, इसे भारत का सबसे सॉलिड 5G फोन बताया गया है। फोन का लुक और डिजाइन हाल में लॉन्च हुए Redmi A4 5G की तरह है। फोन के फीचर्स रेडमी के फोन की तरह होंगे या नहीं, ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा।

Poco M7 Pro 5G की बात करें तो यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसकी पीक ब्राइनटेस सेगमेंट में सबसे बेहतर रहने वाली है। इस फोन के बारे में ज्यादा डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है। पिछले साल पोको ने Poco X6 Neo, Poco M6 Pro समेत कई बजट फोन भारतीय बाजार में उतारे थे। ये दोनों फोन भी यूजर्स के लिए अफोर्डेबल प्राइस में एक सॉलिड ऑप्शन हो सकते हैं।

Poco C75 5G के फीचर्स

Poco C75 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 6.88 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन में 5,160mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 50MP का मेन, 2MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको के इस फोन में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - BSNL का 365 दिन वाला सस्ता प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिल रहा इतना डेटा