A
Hindi News टेक न्यूज़ POCO लाया तगड़े फीचर्स वाला स्टाइलिश फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम

POCO लाया तगड़े फीचर्स वाला स्टाइलिश फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम

POCO C61 Launched in India: पोको ने अल्ट्रा-बजट रेंज में स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन लॉन्च किया है। फोन में 12GB तक रैम समेत कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की पहली सेल 28 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।

POCO C61 Launched in India- India TV Hindi Image Source : FILE POCO C61 Launched in India

POCO C61 को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। पोको का यह स्मार्टफोन स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलता है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए POCO C51 को रिप्लेस करेगा। पोको का यह एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन 7,000 रुपये से भी कम कीमत में आता है। फोन में 12GB तक RAM समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं पोको के इस अल्ट्रा-बजट स्मार्टफोन के बारे में...

POCO C61 Price in India

POCO C61 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- डायमंड डस्ट ब्लैक, ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में उतारा गया है। पोको के इस बजट फोन की पहली सेल 28 मार्च 2024 को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक चैनल पर आयोजित की जाएगी। 

POCO C61 Features

POCO C61 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.71 इंच के HD+ वाटरनॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पोको का यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर पर काम करता है।

इस अल्ट्रा बजट फोन में 6GB तक RAM मिलता है, जिसे वर्चुअली 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलेगा।

POCO C61 के बैक में 8MP का  AI डुअल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह Redmi A3 का रीब्रांडेड वर्जन है और Infinix, Tecno, Realme के अल्ट्रा बजट फोन को कड़ी टक्कर देगा।

(नोट- फोन की कीमत 500 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ है)