A
Hindi News टेक न्यूज़ OPPO Reno 10 Series: 10 जुलाई को मचेगा तलहका, ओप्पो ला रही है 3 स्मार्टफोन्स

OPPO Reno 10 Series: 10 जुलाई को मचेगा तलहका, ओप्पो ला रही है 3 स्मार्टफोन्स

ओप्पो Oppo Reno 10 Series को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। ओप्पो रेनो 10 सीरीज की पहली सेल 20 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी सभी स्मार्टफोन को रीजनेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है।

Oppo, Oppo Smartphone, Oppo Reno 10 Pro 5G, Oppo Reno 10 Pro+ 5G Specifications- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो ओप्पो बजट से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Oppo Reno 10 Series launch date: स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो जल्दी ही भारत में धमाल मचाने वाली है। कंपनी OPPO Reno 10 Series को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। ओप्पो 10 जुलाई को भारत में ओप्पो रेनो 10 सिरीज को लॉन्च करेगी। इस सीरीज में ओप्पो तीन नए स्मार्टफोन फोन Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के स्मार्टफोन के काफी सारे फीचर्स लीक हो चुके हैं। फीचर्स के साथ साथ Oppo Reno 10 Series के फोन्स की कीमतों का खुलासा हो गया है। 

Oppo Reno 10 Series की कीमत

Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G को जियो मार्ट पर लिस्ट किया गया है। टिप्स्टर सुधांशू ने दोनो फोन्स की कीमतों का खुलासा किया है। उन्होंने इसकी कीमतों को लेकर जियो मार्ट लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। लीक्स की मानें तो Reno 10 Pro 5G के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 40,999 रुपये है तो वहीं, Reno 10 Pro+ 5G के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये हो सकती है। 

ओप्पो रेनो 10 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Reno 10 5G को कंपनी भारत में 38,999 रुपये पर लॉन्च कर सकती है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार को देखते हुए कंपनी तीनों स्मार्टफोन को रीजनेबल प्राइस में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल अभी ओप्पो की तरफ से इसकी कीमतों और फीचर्स को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। 

Oppo Reno 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स

  1. इस सीरीज के स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.7 इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। 
  2. डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया जाएगा ताकि आप गेमिंग का भी लुत्फ उठा सकें।
  3. स्मार्टफोन में 4600mAh की बड़ी बड़ी बैटरी मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। 
  4. Oppo Reno 10 Series के टॉप मॉडल में यूजर्स को 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। 
  5. कंपनी टॉप वेरिएंट में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी उपबल्ध कराएगी। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  7. Oppo Reno 10 Series के की पहली सेल 20 जुलाई से शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें- नए कलर में लॉन्च होगा iPhone 15, जानें भारत में कब हो रही है इसकी एंट्री