अगर आप ओप्पो के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ओप्पो ने पिछले कुछ समय में कई सारे स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा है। अब कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया है। ओप्पो की तरफ से मार्केट में Oppo Reno 12F 4G को पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको फ्लैगशिप लेवल के दमदार फीचर्स मिलते हैं।
आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अभी इसे भारतीय बाजार में नहीं उतारा है। ओप्पो ने Reno 12F 4G को अभी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। हालांकि भारत में जिस तरह से ओप्पो की फैंस फॉओइंग है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में पेश किया जा सकता है।
कंपनी ने दिया दमदार प्रोसेसर
ओप्पो ने अभी Reno 12F 4G की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन कंपनी ने इसके फीचर्स को रिवील कर दिया है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें कंपनी ने 6.67 इंच का एमोलेड पैनल दिया है और साथ ही यह फुलएचडी रेजोल्यूशन के साथ आता है।
120Hz का रिफ्रेश रेट साथ में दमदार ब्राइटनेस
इसके डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जिससे आपको इसमें दमदार स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। डिस्प्ले में 2100 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। अगर इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें ग्राहकों को एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Oppo Reno 12F 4G में कंपनी ने 8GB तक की रैम दी गई है। इसमें आपको स्टोरेज के दो वेरिएंट मिलेंगे जिसमें पहला वेरिएंट 256GB स्टोरेज का होगा जबकि दूसरा वेरिएंट 512GB वेरिएंट का होगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- BSNL का नेटवर्क आपके शहर और क्षेत्र में है या नहीं? पोर्ट करने से पहले इस तरह से करें चेक