अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिगं कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो भारत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। ओप्पो ने OPPO K12x 5G को भारत में उतारने की तैयारी कर ली है और अब कंपनी की तरफ से इसकी इंडिया लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में आपको कम दाम में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
आपको बता दें कि OPPO K12x 5G को कंपनी अपने होम मार्केट में पहले ही पेश कर चुकी है। अब इसे भारतीय मार्केट में फैंस के लिए लाया जा रहा है। इसमें आपको एमोलेड पैनल के साथ 6.67 इंच की दमदार डिस्प्ले मिलने वाली है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको डेली रूटीन लाइफ में आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ तेज परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
कंपनी ने टीज करना किया शुरू
ओप्पो ने अपने ऑफिशियल साइट पर OPPO K12x 5G को टीज करना भी शुरू कर दिया है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इंडियन मार्केट में यह स्मार्टफोन 29 जुलाई को दस्तक देगा। माइक्रोसाइट लाइव होने से इस फोन के कलर ऑप्शन और फीचर्स का खुलासा हो गया है।
OPPO K12x 5G बाजार में Breeze Blue और Midnight Violet कलर ऑप्शन के साथ आएगा। इसके रियर पैनल में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। सेल्फी के लिए पंच होल डिजाइन के साथ फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसकी डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 12GB तक की बड़ी रैम मिलने वाली है जबकि 512GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में अब नंबर शेयर किए बिना होगी चैटिंग, आ रहा है 'यूनिक यूजरनेम' फीचर