Oppo Find N5 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पेटे लाउ ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है। पेटे लाउ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इस फोल्डेबल फोन की मोटाई एक पेंसिल के बराबर दिखाई है। पेटे लाउ द्वारा जारी किए गए पोस्टर में फोन की मोटाई को पेंसिल के साथ कंपेयर किया गया है।
पेटे लाउ ने किया कंफर्म
कंपनी के पिछले फोल्डेबल फोन Find X3 की मोटाई 11.7mm थी। रिपोर्ट् के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल फोन की मोटाई 7 से 8mm हो सकती है। ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। हाल में लॉन्च हुए Honor Magic V3 की मोटाई 9.2mm है और यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। अनफोल्ड होने पर ऑनर के फोन की मोटाई 4mm हो जाती है।
Oppo Find N5 के फीचर्स (संभावित)
Oppo Find N5 के हाल में सामने आए फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। इस फोन में फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में IPX8 स्प्लैश रेसिस्टेंस फीचर भी दिया जा सकता है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला यह फोल्डेबल फोन अपने पिछले वर्जन के मुकाबले कई इनोवेटिव फीचर्स को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा यह फोन AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।
Oppo के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के कैमरा फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें भी पिछले साल लॉन्च हुए Find N3 की तरह सर्कुलर रिंग डिजाइन वाला कैमरा दिया जा सकता है। फोल्ड होने के बाद इसका बैक पैनल OnePlus 13 की तरह दिख सकता है। फोन के फोल्डेबल स्क्रीन के लिए नए डिजाइन वाला हिंज दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स, मिलेंगे कई धांसू रिवॉर्ड्स