A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus Pad की Pre-Booking इस दिन से होगी शुरू, फीचर्स बना देंगे दीवाना, जानें कैसे होगा प्री-ऑर्डर

OnePlus Pad की Pre-Booking इस दिन से होगी शुरू, फीचर्स बना देंगे दीवाना, जानें कैसे होगा प्री-ऑर्डर

एंड्रॉयड टैबलेट सेगमेंट में अपने पहले टैबलेट पर वनप्लस ने यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। OnePlus Pad की प्री बुकिंग आप अप्रैल के आखिरी सप्ताह से कर सकेंगे। वनप्लस पैड में यूजर्स को 12 GB की बड़ी रैम और 512 GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

oneplus pad Pre booking, Oneplus Pad, Oneplus Pad Features, Oneplus Pad Pre Order, Oneplus Pad News- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वनप्लस ने अपने पहले टैबलेट में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।

OnePlus Pad Pre Booking in India: मोस्ट अवेटेड गैजेट OnePlus Pad की बहुत जल्द प्री बुकिंग शुरू होने वाली है। अगर आप इस टैब को लेना चाहते हैं तो अब बहुत जल्द आप इसे बुक कर सकते हैं। वनप्लस ने अपने पहले टैब की बुकिंग डेट का खुलासा कर दिया है। अप्रैल के अंत में वनप्लस टैबलेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो जाएगी। वनप्लस ने अपने पैड को OnePlus 11 और OnePlus 11R को क्लाउट 11 इवेंट में अनवील किया था। 

एंड्रॉयड टैबलेट सेगमेंट में अपने पहले टैबलेट पर वनप्लस ने यूजर्स को बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश की है। OnePlus Pad को आप 28 अप्रैल से प्री ऑर्डर कर सकेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus ने अपने पैड की प्री बुकिंग की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट के माध्यम से दी है।

OnePlus Pad की Pre-Booking यहां से करें

अगर आप OnePlus Pad को खरीदना चाहते हैं 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे। आप इसकी प्री बुकिंग 28 अप्रैल से ही फ्लिपकार्ट पर कर सकेंगे। कंपनी ने पहले ही अनाउंस किया था कि OnePlus Pad एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बुक किया जा सकेगा। 

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस

  1. OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें यूजर्स को  11.6 इंच डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 2800 x 2000 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। 
  2. OnePlus ने अपने पहले पैड में यूजर्स को 144Hz वाली डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही इसमें 500 nits तक पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
  3. यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आता है।
  4. OnePlus Pad में आपको 12GB LPDDR5 की बड़ी RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। 
  5. वनप्लस ने इस Pad में Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता हूं।
  6. अगर इस पैड की बैटरी की बात करें तो इसमें  9510mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसमें 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

यह भी पढ़ें- Vivo Y11 Launch: वीवो ने चुपके से 6GB रैम के साथ लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत