OnePlus Nord CE4 की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म की है। वनप्लस का यह मिड बजट 5G स्मार्टफोन पिछले साल आए Nord CE3 का अपग्रेड मॉडल होगा। इसके अलावा OnePlus Nord 4/Nord 5 के बारे में जानकारी सामने आई है। कंपनी इस मिड बजट फोन को भी जल्द पेश कर सकती है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट बताई है। साथ ही, फोन का डिजाइन भी शोकेस किया है।
डेडिकेटेड मैक्रो पेज हुआ लाइव
वनप्लस का यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल में वर्टिकल अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ एक LED फ्लैश लाइट भी मिलेगी। फोन के बैक पैनल में Oppo Reno 11 सीरीज की तरह टेक्स्चर डिजाइन दी गई है। कंपनी ने Nord CE4 के लिए डेडिकेटेड माइक्रोपेज बनाया है। फोन को 1 अप्रैल की शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Image Source : OnePlusOnePlus Nord CE4
मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
OnePlus Nord CE4 के बारे में पहले आए लीक फीचर्स की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdraon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के प्रोसेसर को पिछले मॉडल के मुकाबले अपग्रेड किया जाएगा। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 वाले आर्किटेक्चर पर काम करता है। ऐसे में यूजर्स को फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलेगी।
पिछले दिनों OnePlus Nord CE4 को BIS पर लिस्ट किया गया था, जिसके मुताबिक, यह फोन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट यानी 120Hz का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो OIS को सपोर्ट करेगा। इसके साथ एक अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा।
वनप्लस का यह बजट स्मार्टफोन 25,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 67W सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS मिल सकता है। फोन के अन्य किसी फीचर के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च से कुछ दिन पहले कंपनी इसके फीचर्स कंफर्म कर सकती है।
यह भी पढ़ें - Realme Narzo 70 Pro 5G किस दिन भारत में होगा लॉन्च? कंपनी ने दी जानकारी