OnePlus Nord CE4 को सस्ते में खरीदने का मौका, फेस्टिव सीजन में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
OnePlus Nord CE4 को कंपनी ने इसी साल अप्रैल के महीने में बाजार में उतारा था। अगर आप एक दमदार स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि आप इसे अभी सस्ते में खरीद सकते हैं। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
वनप्लस फैंस के लिए खुशखबरी है। फेस्टिव सीजन में OnePlus Nord CE4 की कीमत कम हो गई है। अभी आप इस लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन को आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 को इसी साल अप्रैल के महीने में बाजार में उतारा है। अब यह स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से काफी नीचे आ चुका है। इसमें आपको टॉप नॉच परफॉर्मेंस मिलने वाली है।
वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसलिए अगर आप कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें आप डेली रूटीन वर्क के साथ हैवी टास्क वाले काम भी कर सकें तो यह एक परफेक्ट स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें कंपनी ने 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE4 पर डिस्काउंट ऑफर
आपको बात दें कि वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसका अपर वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है।
आपको बता दें कि फिलहाल अभी OnePlus Nord CE4 की कीमत में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है। हालांकि आप बैंक ऑफर में दोनों ही वेरिएंट को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और Oneplus की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन पर तगड़ा बैंक ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर में आपको 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। ये ऑफर आपको ICICI बैंक के साथ साथ दूसरे बैंक कार्ड पर मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 को आप दो कलर वेरिएंट डार्क क्रोम और सेलाडोन मार्बल ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको 1 पर्सेंस का फ्लैड डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं Flipkart Axis Bank Credit Card से शॉपिंग करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 के फीचर्स
- वनप्लस ने OnePlus Nord CE4 में IP54 रेटिंग दी है। इसमें आपको 6.7 इंच की फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।
- इसके डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और साथ में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जो कि ColorOS 14 पर बेस्ड है।
- परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
- OnePlus Nord CE4 में आपको 8GB तक की रैम और 156GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- OnePlus Nord CE4 में सेल्फी के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।