A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus Nord 4 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, सस्ते में खरीदने का धांसू मौका, जानें नई कीमत

OnePlus Nord 4 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, सस्ते में खरीदने का धांसू मौका, जानें नई कीमत

वनप्लस ने जुलाई के महीने में अपना दमदार OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अगर आप एक नया फोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है कि इस स्मार्टफोन के दाम पहले से कम हो चुके हैं।

OnePlus Nord 4, OnePlus Nord 4 Price, OnePlus Nord 4 Latest Price, OnePlus Nord 4 Price drop- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।

वनप्लस के स्मार्टफोन प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में गिने जाते हैं। कंपनी अपने फैंस के लिए सस्ते और महंगे दोनों ही तरह फोन्स ऑफर करती है। अगर आप वनप्लस का एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया था। यह एक 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के दाम में एक बार फिर से बड़ी गिरावट हुई है।

OnePlus Nord 4 5G में आपको एल्यूमिनियन फ्रेम के साथ एल्युमिनियम बैक पैनल मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको की सारे कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। अमेजन अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदारी का मौका दे रहा है। अमेजन के डिस्काउंट ऑफर में आप इस स्मार्टफोन पर अपने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। 

OnePlus Nord 4 5G की कीमत में गिरावट

अमेजन पर OnePlus Nord 4 5G इस समय  32,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। कंपनी फैंस और ग्राहकों को इस पर अभी 9% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अमेजन यह डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड टाइम डील में दे रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। 

अमेजन  OnePlus Nord 4 5G की खरीदारी पर पुराने स्मार्टफोन पर 27 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। इसके अलावा कंपनी सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर ग्राहकों को 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। अगर आपको सभी ऑफर्स का फायदा मिल जाता है तो आप बेहद कम प्राइस में  OnePlus Nord 4 5G 256GB मॉडल को खरीद पाएंगे। 

OnePlus Nord 4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. OnePlus Nord 4 5G को इस साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन में आपको एल्युमिनियम फ्रेम के साथ एल्युमिनियम बैक पैनल मिलता है। 
  2. इसमें आपको 6.74 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप एंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  4. इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. वनप्लस का यह प्रीमियम फोन 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- मोबाइल यूजर्स हो जाएं सावधान, TRAI की तरफ से नहीं की जाती कॉल, ऐसी धमकी से रहें अलर्ट