OnePlus Nord 3 5G in India: अगर आप वनप्लस स्मार्टफोन के फैंस है और एक नया वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि बहुत जल्द कंपनी oneplus nord 3 5g को लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस nord 3 5g को जून के महीने में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि नॉर्ड सिरीज का यह अब तक का सबसे प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन होगा। ऐसी संभावना है कि Nord 3 5G इससे पहले लॉन्च किए गए Nord 2 की जगह ले सकता है।
Oneplus Nord 3 5G की जो लेटेस्ट लीक्स सामने आई है उसमें इसकी प्राइसिंग से लेकर भारत में लॉन्च डेट तक खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन की एक लाइव इमेज भी लीक हुई है जिससे इसके डिजाइन का भी सामने आ चुका है। टिपस्टर योगेश बराड़ ने अपने ट्वीट में फोन के फीचर्स, इंडिया लॉन्च की टाइमलाइन और प्राइस रेंज का खुलासा किया है। उन्होंने ही इसकी एक लाइव फोटो भी शेयर की है।
OnePlus Nord 3 5G price
oneplus nord 3 5g भारत में आने वाले कुछ हफ्तो में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि जून में यह हमें मार्केट में नजर आ सकता है। माना जा रहा है कि oneplus nord 3 5g चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V का रीब्रैंड होगा। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 30 से 32 हजार रुपये के बीच का होगा। लीक हुई फोटो में oneplus nord 3 ब्लैक कलर का दिख रहा है जो राउंड एजेज के साथ लॉन्च हो सकता है।
OnePlus Nord 3 5G Specifications
oneplus nord 3 5G में आपको 1.5K एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9000 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें आपको 16 GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसका प्रामरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा और तीसरा कैमरा क्रमश: 8 और 2 मेगापिक्सल के होंगे। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ऑक्सीजन OS 13 पर चल सकता है।
यह भी पढ़ें- Redmi A2 सीरीज आज होगी लॉन्च, बजट है टाइट तो ये स्मार्टफोन बनेंगे बेस्ट च्वाइस