A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus ने सबको किया हैरान, जल्द लॉन्च करेगा 6100mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

OnePlus ने सबको किया हैरान, जल्द लॉन्च करेगा 6100mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन

OnePlus Ace 3 Pro के बारे में नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 6,100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। यह वनप्लस का पहला स्मार्टफोन होगा, जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Ace 3 Pro, OnePlus- India TV Hindi Image Source : FILE OnePlus Ace 3 Pro (Representative Image)

OnePlus जल्द ही अपना एक और तगड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड का यह फोन बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6,100mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। अभी तक Samsung, Infinix, Motorola, Vivo जैसे ब्रांड्स के फोन में ही 6,000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी देखने को मिली है। वनप्लस का यह पहला फोन होगा, जो इतनी बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के मुकाबले 600mAh ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।

मिलेगी 6,100mAh की बैटरी

वनप्लस का यह स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल OnePlus Ace 2 Pro के मुकाबले 10 प्रतिशत बड़ी बैटरी के साथ आएगा। चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने वनप्लस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, यह फोन 6,100mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में 2,970mAh के दो बैटरी पैक दिए जाएंगे, जिसकी वैल्यू 5,940mAh है। इस तरह से बैटरी की टोटल टिपिकल वैल्यू 6,100mAh होगी।

OnePlus Ace 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसे भारत और ग्लोबल मार्केट में रीब्रांड करके OnePlus 13R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कोई डिटेल आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की गई है। वहीं, वनप्लस कम्युनिटी पर भी इस स्मार्टफोन को लेकर कई यूजर ने पोस्ट किए हैं।

मिलेंगे तगड़े फीचर्स

OnePlus Ace 3 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 39,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।