A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 12R में होंगे कई खास फीचर्स, फैंस में बढ़ी दीवानगी, खरीदने का है प्लान तो जान लें कीमत!

OnePlus 12R में होंगे कई खास फीचर्स, फैंस में बढ़ी दीवानगी, खरीदने का है प्लान तो जान लें कीमत!

वनप्लस भारत में 23 जनवरी को OnePlus 12 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इसी के साथ कंपनी इंडियन मार्केट में एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन OnePlus 12R को भी लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन जरूर बजट सेगमेंट में आ रहा है लेकिन इसमें फैंस को फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

OnePlus 12R launch in india, OnePlus 12R price, OnePlus 12R battery, OnePlus 12R screen, OnePlus 12R- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो भारत में जल्द आने वाला है वनप्लस का धाकड़ स्मार्टफोन।

OnePlus 12R​ India Launch and Price: अगर आप वनप्लस के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। पॉपुलर चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन ONePlus 12R को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 23 जनवरी को OnePlus 12 के साथ लॉन्च करेगी। अगर आप बजट स्मार्टफोन की कीमत पर फ्लैगशिप फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। 

OnePlus 12R भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप फीचर्स मिलने वाले हैं। अब कंपनी की तरफ से भी इसके बैटरी और स्क्रीन फीचर्स को कंफर्म कर दिया गया है। 

OnePlus 12R में होंगे खास फीचर्स

OnePlus 12R में ग्राहकों को 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। यानी आप इसमें बिना लैगिंग के हैवी टास्क भी आसानी से कर सकते हैं।  बता दें कि यह फोन एडैक्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगा इसका मतलब यह कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को चेंज कर सकेंगे जिससे बैटरी की खपत कम होगी। 

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिससे आप सिंगल चार्ज में देर तक बिना रूके अपने काम पूरे कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 100 W की सुपर फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है। 

OnePlus 12R के कैमरा फीचर्स

OnePlus 12R  में कंपनी ने रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा जबकि 32 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिटकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस होगा। आपको बता दें कि ये सभी फीचर्स लीक्स के अनुसार अभी तक कंपनी की तरफ से इन्हें कंफर्म नहीं किया गया है। 

OnePlus 12R की कीमत

अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसमें परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया है। आपको बता दें कि OnePlus 12R को कंपनी मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इसका मतलब यह है कि इसकी प्राइसिंग 25 हजार रुपये के आस पास हो सकती है। 

यह भी पढ़ें- Oppo भारत में लॉन्च करने जा रहा है दो नए स्मार्टफोन्स, भूल जाओगे DSLR कैमरे की फोटो, कंपनी किया टीज