A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 12R की कीमत फिर से हुई धड़ाम, अब इतना सस्ता मिल रहा यह धांसू फोन

OnePlus 12R की कीमत फिर से हुई धड़ाम, अब इतना सस्ता मिल रहा यह धांसू फोन

OnePlus 12R की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। कंपनी ने फोन की कीमत एक बार फिर से कम कर दिया है और यह फोन अब लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है।

OnePlus 12R Price cut- India TV Hindi Image Source : FILE OnePlus 12R Price cut

OnePlus 12R की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। OnePlus ने अपने इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत में यह कटौती की है। फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की खरीद पर भी बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस ने इस फोन को साल की शुरुआत में OnePlus 12 5G के साथ लॉन्च किया था।

जबरदस्त प्राइस कट

जनवरी में लॉन्च हुए इस वनप्लस के इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 42,999 रुपये और 45,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को ब्लू, ग्रे और ड्यून कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Image Source : AmazonOnePlus 12R Discount on Amazon

OnePlus 12R के बेस मॉडल की खरीद पर 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर यह लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को अब तक के सबसे कम कीमत 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, फोन के अन्य दोनों वेरिएंट की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 12R के फीचर्स

  1. OnePlus 12R के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.78 इंच के LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक है। 
  2. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस का यह फोन Android 14 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है।
  3. इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
  4. इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।

यह भी पढ़ें - Realme 13 Pro+ Review: मिड बजट में अच्छे डिजाइन और कैमरे वाला फोन, कुछ चीजें करेंगी निराश