OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज को अगले महीने 23 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस मॉडल यानी OnePlus 12 को कुछ दिनों पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 16GB RAM जैसे दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा OnePlus 12R को Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन को 50,000 रुपये या इससे ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर योगेश बरार ने इस सीरीज में आने वाले दोनों स्मार्टफोन की कीमत के साथ मुख्य फीचर्स की जानकारी अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए दी है। योगेश ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि OnePlus 12 की कीमत 58,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
वहीं, OnePlus 12R की कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। इस फोन में भी 16GB RAM मिल सकता है। हालांकि, यह 256GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
OnePlus 12 के फीचर्स
OnePlus 12 को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन 6.82 इंच QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक हो सकती है। फोन में सबसे तेज Qualcomm Snapdrago 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार कैमरा फीचर भी मिलेगा। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिनमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर वाला मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 48MP अल्ट्रा वाइड और 64MP पेरीस्कोप लेंस के साथ आ सकता है। फोन में 3x टेलीफोटो जूम फीचर भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS मिल सकता है। वहीं, OnePlus 12R का लुक और डिजाइन OnePlus 12 की तरह ही होगा। इसमें 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा सेट-अप, 16MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स