A
Hindi News टेक न्यूज़ लॉन्च के तुरंत बाद सस्ते हुए OnePlus 12 और OnePlus 12R, मिल रहा तगड़ा ऑफर

लॉन्च के तुरंत बाद सस्ते हुए OnePlus 12 और OnePlus 12R, मिल रहा तगड़ा ऑफर

OnePlus 12 Series की खरीद पर धांसू ऑफर दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च हुए महज एक महीना हुआ है। इस स्मार्टफोन सीरीज की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन OnePlus 12 और OnePlus 12R की खरीद पर आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

OnePlus 12 Series Offer- India TV Hindi Image Source : FILE OnePlus 12 Series Offer

OnePlus 12 Series को पिछले महीने की आखिर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के महज एक महीने के बाद ही आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को सस्ते में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस सीरीज के फ्लैगशिप फोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। साथ ही, यूजर्स नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। वनप्लस की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन- OnePlus 12 और OnePlus 12R आते हैं। इन दोनों फोन की खरीद पर यूजर्स को यह डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 12 सीरीज पर ऑफर

इस सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलता है। वहीं, OnePlus 12R को भी दो स्टोरेज वेरिएंट - 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

OnePlus 12 सीरीज के फीचर्स

इन दोनों स्मार्टफोन में 4500 निट्स सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है। OnePlus 12 में 6.8 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, OnePlus 12R में 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है। ये दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आते हैं। वनप्लस के ये दोनों स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। 

OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मिलता है। ये दोनों स्मार्टफोन 50MP मेन OIS कैमरा के साथ आते हैं। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। ये दोनों फोन बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं और Android 14 पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें - Xiaomi लाई धांसू फीचर वाली स्मार्टवॉच, कपड़ों की तरह बदल पाएंगे बेजल और स्ट्रैप