A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 11 128GB की कीमत में 20 हजार रुपये की गिरावट, Diwali ऑफर ने कराई मौज

OnePlus 11 128GB की कीमत में 20 हजार रुपये की गिरावट, Diwali ऑफर ने कराई मौज

दिवाली से पहले OnePlus 11 5G के दाम में बड़ी कटौती हुई है। अगर आप एक प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट की सेल ऑफर में आप इस समय OnePlus 11 5G पर भारी भरकम बचत कर सकते हैं।

OnePlus 11 128GB, OnePlus 11 Offer, Discount Offer, Smartphone Price drop News, Sale Offer, offers o- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो फ्लिपकार्ट वनप्लस स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर वैसे तो पूरे साल स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर्स मिलते रहते हैं लेकिन अधिक बचत करनी है तो फेस्टिव सीजन सबसे बेस्ट ऑप्शन है। सितंबर अक्टूबर महीना आते ही ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लग जाती है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि OnePlus 11 पर धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है। आप इस स्मार्टफोन को अभी सबसे कम दाम में खरीद सकते हैं। 

वनप्लस के फोन्स अपने प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि कुछ ही सालों में वनप्लस ने मार्केट में अपनी अलग पहचान बना ली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों के लिए OnePlus 11 5G पर बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। वैसे तो इसकी कीमत 55 हजार रुपये से ज्यादा की है लेकिन अब इसमें आपके काफी सारे पैसे बचने वाले हैं। 

वनप्लस 11 के दाम में गिरी बड़ी कटौती

फ्लिपकार्ट में OnePlus 11 128GB स्मार्टफोन 56,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। लेकिन दिवाली से पहले सेल ऑफर में कंपनी करोड़ों ग्राहकों को इस पर 35% का भारी भरकम डिस्काउंट दे रही है। इस सेल ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 36,596 रुपये में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। 

Image Source : फाइल फोटोOnePlus 11 5G के दाम में आई बड़ी गिरावट।

अगर आप  Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अगर आपका बजट कम है तो आप इसे सिर्फ 1,287 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। 

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन्स

  1. OnePlus 11 5G में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें एमोलेड पैनल दिया गया है। 
  2. इसके डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ और 800 निट्स तक की ब्राइटनेस मिल जाती है। 
  3. डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 11 5G में आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+32+48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 512GB की कीमत फिर हुई धड़ाम, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट वाला ऑफर