A
Hindi News टेक न्यूज़ 10 हजार रुपये वाले सस्ते फोन में भी होगा 1 लाख रुपये वाले फोन का फीचर, बदल जाएगा फोन चलाने का एक्सपीरियंस

10 हजार रुपये वाले सस्ते फोन में भी होगा 1 लाख रुपये वाले फोन का फीचर, बदल जाएगा फोन चलाने का एक्सपीरियंस

अगर आपके पास एक सस्ता फोन है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल प्रीमियम स्मार्टफोन्स में सस्ते फोन्स की तुलना में कुछ अलग फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक लाख तक के कुछ सेलेक्टेड फोन्स में दिए जाते हैं। आप इस फीचर को 10 हजार रुपये वाले फोन में भी यूज कर सकते हैं।

Circle to Search App, Free Premium Smartphone Features, Circle to Search Feature Download- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो अब सस्ते स्मार्टफोन में भी होगा महंगे फोन वाला फीचर।

आज से करीब 5-6 साल पहले आने वाले स्मार्टफोन्स और अब लॉन्च हो रहे  स्मार्टफोन्स में जमीन आसमान का अंतर हो गया है। पहले जगहां कुछ लिमिटेड फीचर्स तक की स्मार्टफोन्स सीमित थे वहीं अब सस्ते और महंगे दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं। हालांकि अब भी कुछ ऐसे फीचर्स हैं जो सिर्फ कुछ सेलेक्टेड प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ही आते हैं। प्रीमियम स्मार्टफोन्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हो चुके हैं जो यूजर्स को एक दम नया एक्सपीरियंस देते हैं। 

स्मार्टफोन कंपनियां अपने महंगे स्मार्टफोन्स में सस्ते बजट वाले फोन्स की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स देती हैं। सैमसंग और गूगल ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स कुछ ऐसे फीचर्स दिए हैं जो एक लाख रुपये के आस पास कीमत में आते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज में Circle to Search फीचर पेश किया था। इस फीचर सैमसंग ने अपने कुछ सेलेक्टेड स्मार्टफोन्स पर ही रोलआउट किया है। 

सस्ते फोन में भी मिलेगा प्रीमियम फीचर

अगर आपके पास कोई 10-15 हजार रुपये वाला कोई सस्ता स्मार्टफोन मौजूद है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसर हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने सस्ते फोन में भी Circle to Search फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि सैमसंग के Galaxy 22, Galaxy S23, Galaxy S24 5G में आपको Circle to Search फीचर दिया जाता है। आपको यह फीचर Google के लेटेस्ट पिक्सल स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिल जाता है। अगर आप इस फीचर को अपने सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से Circle to Search ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह फीचर पूरी तरह से फ्री है। खास बात यह है कि इस ऐप पर किसी तरह की लिमिट नहीं है। मतलब आप इसे किसी भी फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस फीचर से आसान हो जाएंगे कई सारे काम

अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि Circle to Search फीचर एक ऐसा एआई टूल है जिसकी मदद से अगर आप स्क्रीन पर दिख रही किसी चीज पर सर्कल बनाते हैं तो आपको उसकी डिटेल जानकारी तुरंत मिल जाएगी। आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपके फोन की स्क्रीन पर आपको कोई फोन नजर आ रहा है तो आप उस पर सर्कल बनाकर उसके बारे में डिटेल जानकारी मालूम कर सकत हैं। इस फीचर की मदद से आप किसी भी फोटो की जानकारी निकाल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Lenovo ने सबको किया हैरान, CES 2025 में पेश किया दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप