A
Hindi News टेक न्यूज़ Nothing Phone 3 में मिल सकता है iPhone की तरह का एक्शन बटन, भारत में जल्द देगा दस्तक

Nothing Phone 3 में मिल सकता है iPhone की तरह का एक्शन बटन, भारत में जल्द देगा दस्तक

Nothing Phone 3 का इंतजार लाखों स्मार्टफोन लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से लीक्स आ रही हैं। पहले इसे कंपनी 2024 जनवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी लेकिन बाद में इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। अब इसे भारतीय बाजार में जल्द पेश किया जा सकता है।

Nothing Phone 3, Nothing Phone 3 Launch, Nothing Phone 3 Launch Date, Nothing Phone 3 Launch in Indi- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो Nothing Phone 3 को कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

जब भी नथिंग स्मार्टफोन का नाम लिया जाता है तो एक ऐसे फोन की झलक सामने आ जाती है जो अपने ट्रांसपेंरेट लुक के लिए जाना जाता है। नथिंग ने बहुत ही जल्द स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी ने अब तक कुल चार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अगर आप एक नया फोन मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। नथिंग बहुत जल्द भारतीय बाजार में Nothing Phone 3 को लॉन्च कर सकता है। 

आपको बता दें कि 2025 का साल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस साल बजट से लेकर मिड रेंजे, मिड रेंज फ्लैगशिप और प्रीमियम सेगमेंट में कई सारे नए स्मार्टफोन्स बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। भारतीय स्मार्टफोन लवर्स को जिन फोन्स का बेसब्री से इंतजार है उनमें Nothing Phone 3 भी शामिल है। 

Nothing Phone 3 को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा का बाजार गर्म है। इस स्मार्टफोन को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। अपकमिंग फोन को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें इसमें मिलने वाले एक नए फीचर की जानकारी दी गई है। 

Nothing Phone 3 में होगें दमदार फीचर्स

लीक्स के मुताबिक Nothing Phone 3 पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की तुलना में कही ज्यादा एडवांस और फ्यूचरिस्टिक होने वाला है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कई सारे AI फीचर्स भी मिल सकते हैं। स्मार्टफोन मे दमदार हॉर्डवेयर के साथ साथ एडवांस्ड फीचर्स वाले सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है। लीक्स की मानें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी iPhone की तरह एक एक्शन बटन दे सकती है। इस एक्शन बटन से आप फोन के कई सारे फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। 

Nothing Phone 3 को लेकर अब तक आई लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कंपनी 12GB तक की रैम दे सकती है। इसके साथ ही इसमें 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलने की संभावना है। लैग फ्री बनाने के लिए इसमें क्वालकॉम का दमदार स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। Nothing Phone 3 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें आपको लेटेस्ट टेलिफोटो लेंस उपलब्ध कराए जा सकते हैं। स्मार्टफोन में 5000mAh तक की बैटरी और 45W तक की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर आया साल का पहला अपडेट! इसके नए फीचर्स बदल देंगे चैटिंग का एक्सपीरियंस