256GB वाले Nothing Phone 2 की धड़ाम हुई कीमत, Flipkart में फिर हुआ बड़ा प्राइस कट
Nothing Phone 2 256GB वेरिएंट की कीमत में एक बार फिर से बड़ी गिरावट हुई है। फ्लिपकार्ट करोड़ों ग्राहकों को साल खत्म होने से पहले इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Nothing Phone 2 में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग हो और डिस्काउंट ऑफर आ जाए तो इससे बड़ी खुशखबरी नहीं हो सकती है। डिस्काउंट ऑफर की खुशी और दोगुनी हो जाती है अगर यह फेवरेट स्मार्टफोन पर मिल रहा हो। अगर आप एक नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो बता दें कि इस समय स्टाइलिश डिजाइन वाला Nothing Phone 2 बेहद सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन पर इस समय ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अभी खरीदारी करके आप अपने हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट न्यू ईयर के मौके पर कई सारे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। कंपनी ने नथिंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Nothing Phone 2 में बड़ा प्राइस कट किया है जिसके बाद यह अब तक के सबसे सस्ते दाम पर उपलब्ध है। आइए आपको इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Nothing phone 2 की कीमत गिरी
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट में Nothing Phone 2 इस समय 54,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। यह कीमत इसके 256GB वेरिएंट की है। 2024 के खत्म होने और 2025 आने के मौके पर कंपनी ने इस पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। फ्लिपकार्ट ने इस फोन की कीमत में 30% की बड़ी कटौती की है। 30% के प्राइस कट के साथ आप इसे सिर्फ 37,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में डायरेक्ट डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ आप दूसरे कई सारे ऑफर्स का भी फायदा ले सकते हैं। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर मिल जाएगा। इसके अलावा वन कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप अपने पुराने फोन को 23000 रुपये से ज्यादा कीमत में एक्सचेंज कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको एक्सचेंज वैल्यू कितनी मिलेगी यह आपके फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन्स
- Nothing Phone 2 को साल 2023 में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें आपको IP54 रेटिंग मिलती है।
- Nothing Phone 2 में कंपनी ने 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
- डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
- स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे आप लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में अपग्रेड कर सकते हैं।
- Nothing Phone 2 में कंपनी ने 512GB तक की स्टोरेज और 12GB तक की रैम का सपोर्ट दिया है।
- इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 50+50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे आप 45W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं।