A
Hindi News टेक न्यूज़ Nokia के इस फोन को खरीदने की मची होड़, सेल पर आते ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक'

Nokia के इस फोन को खरीदने की मची होड़, सेल पर आते ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक'

Nokia 3210 को कंपनी ने 25 साल बाद नए फीचर्स और 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया है। नोकिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक इस फीचर फोन की अभी भी जबरदस्त डिमांड है। सेल पर आते ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।

Nokia 3210- India TV Hindi Image Source : HMD GLOBAL Nokia 3210

Nokia ने हाल ही में अपने 25 साल पुराने आइकॉनिक फोन को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। HMD ने 90 के दशक में यूजर्स के दिलों पर राज करने वाले इस फीचर फोन में 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी, YouTube Shorts जैसे फीचर्स को जोड़ा है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। नोकिया का यह फोन सेल पर आते ही Out of Stock हो गया है। यूजर्स के बीच इस फोन को खरीदने की होड़ मच गई है। 8 मई को नोकिया का यह फोन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था और महज दो दन के अंदर ही फोन Sold Out हो गया।

HMD ने नोकिया के इस फोन को यूरोप और चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में यह फोन Nokia की आधिकारिक वेबसाइट पर सोल्ड आउट हो गया। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। चीन में Nokia 3210 (2024) की कीमत CNY 349 (लगभग 4,000 रुपये) है।

Nokia 3210 के फीचर्स

Nokia 3210 (2024) के फीचर्स की बात करें तो इस 4G फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। नोकिया का यह फोन S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1,450mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।

कंपनी का दावा है कि इस फोन को फुल चार्ज करने पर 9.8 घंटे का टॉक-टाइम मिलता है। यह स्मार्टफोन डुअल 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह आइकॉनिक 4G फीचर फोन 2MP के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके अलावा यह फोन FM Radio, MP3 Player क्लाउड ऐप्स सपोर्ट के साथ आता है।