Motorola ने Samsung से पहले मार ली बाजी, भारत में लॉन्च किया बड़े कवर डिस्प्ले वाला Flip Smartphone
Motorola Razr 50 Ultra आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का डुअल डिस्प्ले वाला यह फ्लिप फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें अब तक का सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले मिलेगा।
Motorola ने अपना दो डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन Motorola Razr 50 Ultra भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto AI फीचर से लैस है और कंपनी ने दावा किया है कि इस फ्लिप फोन में सबसे बड़ी कवर स्क्रीन दी गई है। मोटोरोला ने इसके अलावा Moto Buds+ को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन 10 जुलाई को लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy Z Flip 6 को टक्कर देगा।
सबसे बड़ा कवर डिस्प्ले
मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन 4 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले भारत में लॉन्च हो चुके सैमसंग और ओप्पो के फ्लिप फोन में 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। वहीं, कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 40 Ultra के मुकाबले इसमें बड़ी कवर स्क्रीन दी है। मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन IPX8 रेटिंग के साथ आता है यानी पानी में और धूल-मिट्टी में यह खराब नहीं होगा।
Motorola Razr 50 Ultra की कीमत
मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM और 512GB में आता है। इस फोन की कीमत 99,999 रुपये है। हालांकि, कंपनी इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 5,000 रुपये का अर्ली बर्ड डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस फोन को भारत में 20 और 21 जुलाई को Amazon Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। Moto Razr 50 Ultra को यूजर्स तीन कलर ऑप्शन- Midnight Blue, Spring Green और Peach Fuzz में खरीद सकते हैं।
दमदार डिस्प्ले
Motorola Razr 50 Ultra में 6.9 इंच की मेन फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है। इसमें LTPO pOLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन की मेन स्क्रीन 165Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है। इसके कवर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4 इंच की LTPO pOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें भी 165Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। फोन की बॉडी में एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है।
AI फीचर वाला प्रोसेसर
मोटोरोला के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो AI फीचर को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें Google Gemini AI पर बेस्ड Moto AI फीचर मिलेगा।
धांसू कैमरा
मोटोरोला के इस फ्लिप फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जो 2x ऑप्टिकल जूम फीचर को सपोर्ट करेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके कैमरा ऐप में AI टूल्स दिए गए हैं, जो फोटो को बेहतर बनाएगा।
चार्जिंग फीचर
Motorola Razr 50 Ultra में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन 45W वायर्ड और 15W वायरलेस के साथ 5W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ कंपनी 68W का चार्जर ऑफर कर रही है।