दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में Moto Edge 50 को लॉन्च किया था। अब लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला बाजार में एक और स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में लग चुकी है। मोटोरोला ने पिछले कुछ समय में कई सारे स्मार्टफोन्स बाजार में पेश किए हैं। कंपनी तेजी के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। अब कंपनी जल्द ही अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन Moto G45 5G को लॉन्च करने जा रही है।
Moto G45 5G को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रहीं थीं। अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गई है। मोटोरोला Moto G45 5G को बजट सेगमेंट में पेश करेगी। इसलिए अगर आप कम दाम में एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
कंपनी ने लॉन्च को किया कंफर्म
मोटोरोला ने 15 अगस्त के मौके पर Moto G45 5G की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान किया। यह स्मार्टफोन भारत में 21 अगस्त को दस्तक देगा। कंपनी इस दिन 12 बजे इसे लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है।
मोटोरोला ने फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन, यह माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 हजार रुपये के आस पास लॉन्च कर सकती है। Moto G45 5G में आपको रेड, ब्लू और ग्रीन तीन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। यह स्मार्टफोन लेदर बैकपैनल के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है।
Moto G45 5G के संभावित फीचर्स
- मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- कंपनी इस बजट फोन में 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दे सकती है।
- लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
- Moto G45 5G में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
- इसके रियर में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा।
- Moto G45 5G बाजार में 4500mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर भूल गए, मालूम करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स