A
Hindi News टेक न्यूज़ Motorola के AI फीचर वाले 'अल्ट्रा' स्मार्टफोन की पहली सेल, मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट

Motorola के AI फीचर वाले 'अल्ट्रा' स्मार्टफोन की पहली सेल, मिल रहा 5000 रुपये का डिस्काउंट

Motorola Edge 50 Ultra की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पिछले दिनों लॉन्च हुए इस AI फीचर से लैस स्मार्टफोन की खरीद पर 5000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Motorola Edge 50 Ultra- India TV Hindi Image Source : FLIPKART Motorola Edge 50 Ultra

Motorola ने पिछले सप्ताह अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। मोटोरोला का यह फोन AI फीचर से लैस है और Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में कंपनी 5,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही, फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। Motorola Edge 50 Ultra 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 512GB में उतारा है।

कीमत और ऑफर

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत 54,999 रुपये है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- Forest Gray, Nordic Wood और Peach Fuzz में खरीद सकते हैं। इस फोन की पहली सेल आज यानी 24 जून 2024 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 4,584 रुपये प्रति महीने के नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Motorola Edge 50 Ultra के फीचर्स

  1. मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 3D कर्व्ड p-OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  2. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन FHD+ रेजलूशन और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसका डिस्प्ले 2,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है।
  3. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जो इन-बिल्ड AI फीचर को सपोर्ट करता है।
  4. इसमें 12GB RAM और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  5. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 125W USB Type C वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
  6. फोन में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। 
  7. इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन, 64MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है।
  8. फोन का कैमरा 100x जूम फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें - Lava Prowatch ZN Review: कैसी है देसी कंपनी की स्मार्टवॉच? कई दिनों तक चलेगी बैटरी