Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion की ग्लोबल मार्केट में हुई एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स
मोटोरोला ने पिछले कुछ समय में ग्लोबल और भारतीय बाजार में कई सारे दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटो की तरफ से इस महीने की शुरुआत में Moto Edge 50 Pro को लॉन्च किया गया था। अब इस सीरीज को बढ़ाते हुए कंपनी ने दो नए शानदार स्मार्टफोन्स बाजार में पेश कर दिए हैं।
पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने पिछले एक साल में कई सारे बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय व ग्लोबल मार्केट में पेश किए हैं। कंपनी ने अप्रैल महीने की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में Moto Edge 50 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज के दो धमाकेदार फोन्स को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। मोटोरोला ने Moto Edge 50 सीरीज में Moto Edge 50 Ultra और Motorola Edge 50 Fusion को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।
Moto Edge 50 Ultra और Motorola Edge 50 Fusion दोनों में ही कंपनी ने शानदार तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। अगर आप एक प्रीमियम और फीचर रिच स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को एक बार आप चेक आउट कर सकते हैं। आपको बता दें कि मोटोरोला ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को AI फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। आइए आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Moto Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- Moto Edge 50 Ultra में मोटो ने 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है। इसमें कंपनी ने pOLED कर्व डिस्प्ले दिया है।
- अगर इसके डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
- Moto Edge 50 Ultra 5G फोन कंपनी ने क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
- इस स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें UFS 4.0 की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- मोटोएज एज अल्ट्रा में 50+64+50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- Moto Edge 50 Ultra 5G में 4500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- आउट ऑफ द बॉक्स Moto Edge 50 Ultra 5G एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस
- Motorola Edge 50 Fusion में आपको फुल एचडी रेजोल्यूशन 6.7 इंच की pOLED स्क्रीन मिलती है। इसकी स्क्रीन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
- अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मोटोरोला ने Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया है।
- मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ पेश किया है।
- इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
- Motorola Edge 50 Fusion में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Motorola Edge 50 Fusion में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Motorola Edge 50 Fusion में IP68 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।
Motorola Edge 50 Fusion और Motorola Edge 50 Ultra की कीमत
Motorola Edge 50 Ultra भविष्य में हमें कुछ सेलेक्टेड यूरोपीय देशों में देखने को मिलेगा। इस फोन का बेस मॉडल €1,000 यानी करीब 88,993 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं Motorola Edge 50 Fusion को €349 यानी करीब 31,057 रुपये में लॉन्च किया गया है।