A
Hindi News टेक न्यूज़ Motorola Edge 50 Ultra 5G की कीमत में 10,000 रुपये की गिरावट, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

Motorola Edge 50 Ultra 5G की कीमत में 10,000 रुपये की गिरावट, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

मोटोरोला ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Ultra 5G को लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कई सारे दमदार फीचर्स के साथ आता है। आपको बता दें कि मोटोरोला के इस धांसू फोन की कीमत में 10,000 रुपये की बड़ी गिरावट आ चुकी है।

Motorola Edge 50 Ultra 5G, Motorola Edge 50 Ultra 5G discount Offer, Motorola Edge 50 Ultra Price do- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन की गिरी कीमत।

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में इस साल जून के महीने में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra 5G को लॉन्च किया था। कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक लगभग सब कुछ फ्लैगशिप लेवल का दिया गया है। अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है। इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर  दिया गया है जो कि हाई स्पीड परफॉर्मेंस देता है। 

प्रीमियम स्मार्टफोन की गिरी कीमत

आपको बता दें कि मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Ultra 5G को बाजार में 64,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत में बड़ी गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने इसके दाम में 10000 रुपये तक की कटौती कर दी है। आप अभी इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 

Motorola Edge 50 Ultra 5G सिंगल वेरिएंट के साथ आता है जिसमें आपको 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन  Forest Grey, Peach Fuzz और Nordic Wood तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। अगर आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो आपको बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल जाएगा। 

एक्सचेंज ऑफर में होगी एक्स्ट्रा बचत

फ्लिपकार्ट में Axis Bank Credit Card से Edge 50 Ultra 5G खरीदने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। वहीं आप एक्सचेंज ऑफर में 51,100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आपको कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

Motorola Edge 50 Ultra 5G  के फीचर्स

  1. मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। इसमें आपको वडेन बैक पैनल दिया गया है।
  2. इसमें IP68 रेटिंग मिलती है इसलिए बिना टेंशन पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  3. कंपनी ने Motorola Edge 50 Ultra 5G  में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी ही जिसमें P-OLED पैनल मिलता है। 
  4. डिस्प्ले में आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। 
  5. इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है।
  6. परफॉर्मेंस के लिए यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। 
  7. इसमें 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  8. फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें 50+64+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 
  9. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। 
  10. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 4500mAh की बटरी मिलती है जो कि 125W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Instagram में आया शानदार फीचर, फोटो को पर्सनलाइज्ड करने का मिलेगा ऑप्शन